ETV Bharat / state

13 जून को जन्मे लोगों के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल, एक क्लिक कर पढ़ें - 13 जून जन्मदिन

आज 13 जून है. आज जन्म लेने वाले लोगों के लिए सबसे पहले तो जन्मदिन की शुभकामनाएं. 13 जून को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होता है. इस नंबर से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, तेज़ बुद्धि वाले और बहादुर होते हैं

13 june birthday
13 जून को जन्में लोगों का कैसा रहेगा दिन
author img

By

Published : Jun 13, 2021, 11:27 AM IST

चंडीगढ़: आज 13 जून है. आज जन्म लेने वाले लोगों के लिए सबसे पहले तो जन्मदिन की शुभकामनाएं. 13 जून को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होता है. इस नंबर से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, तेज़ बुद्धि वाले और बहादुर होते हैं. ऐसे लोगों का जीवन संघर्षशील होता है. इनमें अभिमान भी होता है.

ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है. जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा, लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं. ये लोग दिल के कोमल स्वभाव के होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं. इनमें लीडरशीप वाली क्षमता होती है.

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31,

आपके लिए दिनांक 4,8,13,22,26,31 शुभ रहेगा. इस दिन आप कोई भी शुभ कार्य का आगमन करने की सोच सकते है.

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57,

आपके लिए शुभ अंक 4,8,18,22,45,57 रहेगा

शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060

इस बार आपके लिए शुभ वर्ष 2031,2040 और 2060 रहने वाला है.

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान

आपको आज अपने ईष्टदेव. श्री गणेश, और हनुमान जी की उपासना करनी चाहिए इससे आपके मन को शांति की अनुभूति महसूस होगी.

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा

आपके लिए आज का शुभ रंग नीला, काला,और भूरा रहेगा आज के दिन आप इस रंग के कपड़े पहन सकते है.

यह भी पढ़ें : horoscope today 13 june 2021 राशिफल : मिथुन, कन्या, कुंभ, मीन राशि वालों के लिए जानें कैसा रहेगा आज का दिन

कैसा रहेगा आने वाला साल

यह साल आपके लिए मान-सम्मान से भरा रहेगा. वहीं किसी मुसीबत में दोस्तों का भी सहयोग मिलने के आसार नजर आ रहे हैं. इसके अलावा अगर आप नए व्यापार की योजना बना रहे हैं तो इसे गुप्त ही रखें. यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में कारगर साबित होगा.

आपको सावधान रहकर काम करना होगा. आपको विरोधियों पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी.इसके साथ ही आप नौकरी की तलाश करें. आपको सफलता मिलने के अवसर हैं. शादी के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं. परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता प्राप्त होगी.

चंडीगढ़: आज 13 जून है. आज जन्म लेने वाले लोगों के लिए सबसे पहले तो जन्मदिन की शुभकामनाएं. 13 जून को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होता है. इस नंबर से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, तेज़ बुद्धि वाले और बहादुर होते हैं. ऐसे लोगों का जीवन संघर्षशील होता है. इनमें अभिमान भी होता है.

ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है. जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा, लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं. ये लोग दिल के कोमल स्वभाव के होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं. इनमें लीडरशीप वाली क्षमता होती है.

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31,

आपके लिए दिनांक 4,8,13,22,26,31 शुभ रहेगा. इस दिन आप कोई भी शुभ कार्य का आगमन करने की सोच सकते है.

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57,

आपके लिए शुभ अंक 4,8,18,22,45,57 रहेगा

शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060

इस बार आपके लिए शुभ वर्ष 2031,2040 और 2060 रहने वाला है.

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान

आपको आज अपने ईष्टदेव. श्री गणेश, और हनुमान जी की उपासना करनी चाहिए इससे आपके मन को शांति की अनुभूति महसूस होगी.

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा

आपके लिए आज का शुभ रंग नीला, काला,और भूरा रहेगा आज के दिन आप इस रंग के कपड़े पहन सकते है.

यह भी पढ़ें : horoscope today 13 june 2021 राशिफल : मिथुन, कन्या, कुंभ, मीन राशि वालों के लिए जानें कैसा रहेगा आज का दिन

कैसा रहेगा आने वाला साल

यह साल आपके लिए मान-सम्मान से भरा रहेगा. वहीं किसी मुसीबत में दोस्तों का भी सहयोग मिलने के आसार नजर आ रहे हैं. इसके अलावा अगर आप नए व्यापार की योजना बना रहे हैं तो इसे गुप्त ही रखें. यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में कारगर साबित होगा.

आपको सावधान रहकर काम करना होगा. आपको विरोधियों पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी.इसके साथ ही आप नौकरी की तलाश करें. आपको सफलता मिलने के अवसर हैं. शादी के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं. परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता प्राप्त होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.