चंडीगढ़: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य में सुचारू यातायात सुनिश्चित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिससे हरियाणा में यातायात नियमों का उल्लंघन को रोका जा सके और यातायात नियमों की पालना कराई जा सके. इसी कड़ी में प्रदेश में 18 मई से 27 मई तक विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान हरियाणा में यातायात नियम तोड़ने वालों के कुल 3 हजार 843 चालान किए गए, जिसमें 2 हजार 867 लेन ड्राइविंग और 976 ओवर स्पीड के चालान शामिल हैं.
मंत्री अनिल विज ने बताया कि लेन ड्राइविंग और ओवर स्पीड के अंबाला में 794, कैथल में 70, सिरसा में 92, कुरूक्षेत्र में 87, मेवात में 205, रोहतक में 110, करनाल में 100, हिसार में 38, यमुनानगर में 142, पानीपत में 265, झज्जर में 126, नारनोल में 80, सोनीपत में 92, फरीदाबाद में 804, भिवानी में 136, पंचकूला में 145, चरखी दादरी में 84, गुरुग्राम में 96, रेवाड़ी में 127, जींद में 43, हांसी में 35, फतेहाबाद में 62 और पलवल में 110 चालान किए गए हैं.
ये भी पढ़ें : भिवानी पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान, 7 वाहनों के चालान किए, 23 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद
विज ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन से न सिर्फ व्यक्ति अपने जीवन को खतरे में डालते हैं, अपितु दूसरे नागरिकों की जान को भी खतरा रहता है. इससे दूसरे लोगों के लिए भी मुश्किलें उत्पन्न होती हैं. उन्होंने कहा कि यातायात नियमों के उलंघन से सड़क दुर्घटना होने की संभावनाएं बढ़ जाती है और ट्रैफिक जाम होने से अन्य दिक्कतें पैदा होती हैं. इसलिए सभी नागरिकों को ट्रैफिक नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए. जिससे हम एक सभ्य समाज की स्थापना में अपना योगदान दे सके.
ये भी पढ़ें : Traffic Rules in gurugram : 80 हजार से ज्यादा चालान करने पर गुरुग्राम पुलिस ने 1 करोड़ 85 लाख का वसूला राजस्व
पिछले तीन अभियानों में हुए इतने चालान: गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि प्रदेश में 5 जनवरी से 15 जनवरी तक भी विशेष अभियान चलाया गया था. इस दौरान यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर लेन ड्राइविंग और गलत साइड ड्राइविंग के कुल 5 हजार 230 चालान किए गए. वहीं 20 फरवरी से 27 फरवरी तक कुल 5 हजार 21 चालान किए गए थे. इसी प्रकार 7 अप्रैल से 14 अप्रैल तक कुल 5 हजार 867 चालान किए गए.