चंडीगढ़: हरियाणा में 5 नवंबर को सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है. सरकार ने सरकारी और निजी स्कूल 5 नवंबर को बंद रखने का आदेश जारी किया है. ये छुट्टी CET परीक्षा के चलते घोषित की गई है. हरियाणा में CET परीक्षा (CET Exam 2022) 5 और 6 नवंबर को है. इस परीक्षा में 10 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी हिस्सा ले रहे हैं. परीक्षा के लिए सरकार को बड़े पैमाने पर तैयारी करनी पड़ी है. सीईटी परीक्षा के लिए प्रदेश में 1200 से ज्यादा सेंटर बनाये गये हैं.
सेट परीक्षा के बारे में कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह ने बताया कि चंडीगढ़ समेत प्रदेश के 17 जिलों में 1200 के करीब परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. सीईटी (CET) के लिए कुछ अभ्यर्थियों के एक से ज्यादा एडमिट कार्ड डाउनलोड हुए हैं. इसका कारण ये रहा है कि ऐसे अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाते समय आधार कार्ड या किसी अन्य पहचान दस्तावेज या परिवार पहचान पत्र के माध्यम से पंजीकरण किया था. इस प्रकार, एक व्यक्ति के एक से ज्यादा फॉर्म भरे माने गए.
5 और 6 नवंबर को परीक्षा 2 शिफ्टों में होगी. सुबह परीक्षा का समय 10 बजे से 11:45 बजे तक होगा. इस शिफ्ट के लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह 8:30 बजे होगा. इसी प्रकार, शाम की शिफ्ट का समय 3 बजे से 4:45 बजे तक होगी और इस शिफ्ट के लिए रिपोर्टिंग टाइम दोपहर 1:30 बजे होगा. 5 और 6 नवंबर को सीईटी परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने और वापसी के लिए मुफ्त परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. इस व्यवस्था के लिए करीब 15 हजार 400 बसों का प्रबंध किया गया है.
दो एडमिट कार्ड डाउनलोड किये जाने के मामले पर भोपाल सिंह ने कहा कि कुछ अभ्यर्थी परीक्षा में गड़बड़ी करने के लिए भी झूठी जानकारियां देते हैं और एक एडमिट कार्ड पर वह खुद परीक्षा देते हैं तथा अन्य एडमिट कार्ड पर अपनी जगह किसी अन्य को परीक्षा के लिए बिठा देते हैं. इस प्रकार की सारी गतिविधियों की जांच की जाएगी और यदि ऐसा पाया गया कि किसी ने जानबूझकर गुमराह करने के लिए ऐसा कार्य है तो उसे हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षाओं से डी-बार कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- 10 लाख 78 हजार 864 अभ्यर्थी देंगे CET परीक्षा, ऐसे अभ्यर्थी किये जायेंगे डी-बार