चंडीगढ़: हाल ही में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal Chief Minister Haryana) ने अग्रोहा धाम के पास हिसार में बन रहे अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम 'महाराजा अग्रसेन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा' (Maharaja Agrasen International Airport) रखने का फैसला किया. जिसके बाद वैश्य समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है. पंजाब के प्रतिनिधियों ने रविवार को चंडीगढ़ में हरियाणा के मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल को संस्था की ओर से शॉल ओढ़ाकर और गुलदस्ते भेंट कर, आभार व्यक्त करते हुए उन्हें सम्मानित किया.
संस्था के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला ने कहा कि हरियाणा राज्य की स्थापना से लेकर आज तक पहली बार मुख्यमंत्री ने प्रदेश के व्यापारियों के हित के लिए व्यापारी कल्याण बोर्ड की स्थापना करने के साथ-साथ गौसेवा को बढ़ावा देने के लिए गौसेवा आयोग का गठन कर दोनों ही पदों पर लगातार अग्रवाल समुदाय के महानुभावों को चेयरमैन का कार्यभार सौंप कर समाज का गौरव बढ़ाया है.
सिंगला ने कहा कि महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज एवं रिसर्च सेंटर अग्रोहा को निरंतर वित्तीय सहायता प्रदान करना, महाराजा अग्रसेन जयंती पर अवकाश एवं महाराजा अग्रसेन की जीवनी को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा प्रारंभ की गई प्रक्रिया भी सराहनीय है.