हिसार: जिले में उमरा गांव में शनिवार को एक नवविवाहिता का शव संदिग्ध अवस्था में मिला. पुलिस के मुताबिक पहली नजर से ऐसा लग रहा है कि महिला ने खुदकुशी कर ली है. जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक मृतका की शादी डेढ़ माह पहले विकास नाम के लड़के से हुई थी. वो बीए कर रही थी. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
डेढ़ माह पहले हुई थी शादी: ये पूरी घटना हांसी के उमरा गांव की है. यहां एक महिला ने खुदकुशी कर ली है. शनिवार देर शाम नवविवाहिता का शव पाया गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. मृतका की उम्र 22 साल की बताई जा रही है. महिला की डेढ़ माह पहले ही उमरा के विकास के साथ शादी हुई थी. वो प्राइवेट से बीए की पढ़ाई कर रही थी. शव मिलने की सूचना के बाद सदर थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया है.
मृतका की सास ने पहले देखा शव: मृतका के परिजनों की मानें तो उसकी शादी 15 नवंबर को उमरा के विकास के साथ हुई है. मृतका का पति खानक गांव में एक निजी कंपनी में काम करता है. घटना वाले दिन महिला की सास गांव गई हुई थी. ससुर खेत में काम करने गए थे. पति डयूटी पर चला गया था. इसी दौरान महिला ने खुदकुशी कर ली.महिला की सास घर पहुंची तो उसका शव देखा, तब उसने उसके मायके वालों और पुलिस को इसकी सूचना दे दी.
जांच में जुटी पुलिस: इस बारे में सदर थाना प्रभारी सिद्धार्थ ने बताया कि अभी मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मामले की जांच की जा रही है. रविवार को परिजनों के बयान दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: हिसार में पैसों की तंगी झेल रहा था परिवार, कार में खुदकुशी की कोशिश, तीन की मौत, एक गंभीर