कुरुक्षेत्र: भारतीय किसान यूनियन "चढ़ूनी" का प्रतिनिधिमंडल 30 दिसंबर सुबह 11 बजे सीएम सैनी से चंडीगढ़ में मुलाकात करेगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह के नेतृत्व में ये सीएम से मुलाकात कर डल्लेवाल का अनशन खत्म कराने और किसानों की मांगों को पूरा कराने की मांग पर चर्चा करेंगे.
सीएम संग करेंगे बैठक: इस बारे में चढूनी प्रतिनिधिमंडल ने जानकारी दी कि सोमवार को भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी के नेतृत्व में प्रदेश कार्यकारिणी और जिला प्रधान का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से चंडीगढ़ में मुलाकात करेगा. ये सभी सीएम आवास में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर खास बैठक करेंगे. इस बैठक में प्रमुख रूप से पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के बारे में हरियाणा सरकार, केंद्र सरकार से बात कर आंदोलन को खत्म करवाकर एमएसपी गारंटी कानून लागू करवाने सहित अन्य मांगों पर बातचीत करेंगे.
इन मुद्दों पर होगी चर्चा: बैठक में किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन को हरियाणा सरकार से केंद्र सरकार के साथ मध्यस्थता करके आंदोलन को समाप्त करवाने की मांग की जायेगी. किसानों के कई अन्य मांगो को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा की जाएगी. किसान आंदोलन के सभी मुकदमे रद्द करवाने के बारे में, मनरेगा स्कीम को खेती से जोड़कर किसानों को मजदूरी उपलब्ध करवाने और मजदूरो को सालभर रोजगार उपलब्ध करवाने की मांग की जाएगी. किसान आंदोलनो मे शामिल लोगों के पासपोर्ट ना बनाने और शस्त्र लाइसेंस रद्द करने के साथ ही पूराने शस्त्र लाइसेंस का नवीनीकरण ना करने जैसी मांग भी इसमें शामिल है.
इस मुद्दे पर भी होगी चर्चा: इसके अलावा गन्ने का भाव लागत के हिसाब से बहुत कम है. अगर गन्ने का भाव नहीं बढाया गया तो लागत अधिक होने के कारण होने वाले घाटे के कारण किसान गन्ने की फसल छोड़कर धान की फसल लगाएंगे, जिससे पानी और बिजली की खपत अधिक होगी. इन सभी मुद्दों को लेकर सोमवार को बैठक होगी.
निंसिंग गोलीकांड के शहीदों को दी जाएगी श्रद्धांजलि: इसके साथ ही निंसिंग गोलीकांड में शहीद हुए किसान मामंचद और लखपत के शहीदी दिवस पर 7 जनवरी को गांव ढांड में बस स्टैंड के पास स्थित भाकियू कार्यालय में श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया जायेगा, जिसमें विशेष रूप से गुरनाम सिंह चढ़ूनी सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता शिरकत करेंगे. ये सभी श्रद्धांजलि समारोह से पहले गांव पबनावा और गांव चुहड़माजरा स्थित शहीद किसान मामचंद और लखपत की प्रतिमा पर फूल माला अर्पित श्रद्धांजलि देंगे.
ये भी पढ़ें:किसान नेता गुरनाम चढूनी ने किसान आंदोलन में बताई कमी, अगली रणनीति पर बोले- 'जब तक जिंदा हैं, लड़ाई लड़ेंगे'