चंडीगढ़/शिमला: अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में इस बार पर्यटक हिमाचल प्रदेश की संस्कृति की झलक पा सकेंगे. फरवरी महीने में आयोजित होने वाले इस मेले में हिमाचल को थीम स्टेट बनाया गया है.
1 से 16 फरवरी तक होगा मेले का आयोजन
मेले का आयोजन 1 से 16 फरवरी 2020 को किया जाएगा, जिसके लिए उज्बेकिस्तान को सहभागी राष्ट्र बनाया गया है. सूरजकुंड क्राफ्ट मेले में हिमाचल के हथकरघा और हस्तशिल्प का प्रदर्शन होगा. मेले में हिमाचल में बनी वस्तुओं का प्रदर्शन होगा.
हिमाचल बना है थीम स्टेट
मेला प्रबंधन के अनुसार पर्यटकों को मैकलोडगंज और मनाली के दृश्य देखने को मिलेंगे. इससे पहले 1996 में इस मेले में पर्यटकों को हिमाचल की प्रकृति और संस्कृति देखने का मौका मिला था.
शुरु हो गई मेले की तैयारी
मेले की तैयारियां शुरू हो गई हैं. अगले हफ्ते से थीम स्टेट की प्रदर्शनियां सजना शुरू हो जाएंगी. इस बार मेले में थीम गेट से लेकर वहां की संस्कृति की झलक दिखाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: अब प्याज से मालामाल होंगे किसान, साल में दो बार कर सकेंगे खेती
ये है मेले की खासियत
अंतर्राष्ट्रीय क्राफ्ट मेले का आयोजन हर साल फरीदाबाद के सूरजकुंड में ही होता है. ये मेला हर साल फरवरी में 1 से 14 फरवरी तक चलता है. देश-विदेश से लोग इस मेले को देखने के लिए आते हैं. मेले में क्राफ्ट से बना सामान तैयार किया जाता है.