चंडीगढ़: महिला खिलाड़ी और कोच के साथ छेड़छाड़ के आरोपों में घिरे हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. हरियाणा सरकार ने मामले की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी गठित की है. सरकार ने एडीजीपी ममता सिंह के नेतृत्व में तीन पुलिस अधिकारियों की जांच कमेटी बनाई है. गठित की गई कमेटी DGP को मामले की पूरी रिपोर्ट देगी (High level committee constituted in Chandigarh). एडीजीपी ममता सिंह के नेतृत्व में बनी जांच कमेटी में डीसीपी पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह और एसीपी पंचकूला राजकुमार कौशिक को शामिल किया गया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एडीजीपी ममता सिंह ने अपनी जांच भी शुरू कर दी है. सूत्रों के हवाले से यह भी जानकारी मिली है कि कल खेल मंत्री संदीप सिंह (Haryana Sports Minister Sandeep Singh) ने डीजीपी को शिकायत देकर निष्पक्ष जांच की मांग की थी.
यह भी पढ़ें-खेल मंत्री पर लगे आरोपों की निष्पक्ष जांच हो, संदीप सिंह दें इस्तीफा- दीपेंद्र हुड्डा
बता दें कि खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह छेड़छाड़ के आरोप में पूरी तरह से घिर चुके हैं. उन पर यह आरोप एक खिलाड़ी और कोच ने लगाया है. महिला खिलाड़ी ने आरोप लगाया है कि मंत्री ने उसे अपने घर बुलाकर उसके साथ छेड़छाड़ की. बता दें कि बीते दिन महिला कोच ने खेल मंत्री पर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था. शुक्रवार को महिला खिलाड़ी चंडीगढ़ पुलिस हेडक्वार्टर (Haryana Sports Minister accused of molestation) पहुंची. पुलिस हेडक्वार्टर पहुंचकर पीड़ित महिला कोच ने खेल मंत्री के खिलाफ आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया. शिकायत दर्ज कराने के बाद पीड़िता ने कहा कि खेलमंत्री ने देश को शर्मसार किया है.
यह भी पढ़ें-महिला नेशनल एथलीट छेड़छाड़ मामला: खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज