ETV Bharat / state

कोर्ट ने सरकार को किया तलब, सरकारी अस्पतालों का मांगा ब्योरा

सरकारी अस्पतालों में सुविधा और स्टाफ को लेकर कोर्ट ने सरकारों से जवाब मांगा है. मोहाली, पंचकूला, रोहतक और अमृतसर के कई अस्पतालों में स्टाफ की कमी के चलते कोर्ट ने सरकारों को तलब किया है.

हाई कोर्ट (फाइल फोटो)
author img

By

Published : May 24, 2019, 8:08 AM IST

चंडीगढ़: शहर के अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाए जाने मामले में कोर्ट ने सरकारों को तलब किया है. कोर्ट ने अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का पूरा ब्योरा सरकारों से मांगा है. कोर्ट ने मोहाली, पंचकूला, रोहतक, और अमृतसर के सरकारी अस्पतालों नें स्टाफ की कमी के चलते दायर याचिका पर सुनावई करते हुए ये कदम उठाया है.

सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने शहर के अस्पतालों की स्वास्थ्य सुविधाओं और नए बने अस्पतालों में डॉक्टरों और अन्य स्टाफ के खाली पड़े पदों के बारे में चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा केंद्र सरकार को भेजे गए प्रस्ताव के बारे में जानकारी मांगी है.

जस्टिस राजन गुप्ता ने इस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी को मामले की अगली सुनवाई पर जवाब देने के आदेश दिए हैं. अनुपम गुप्ता ने इसके साथ हाई कोर्ट से निवेदन किया है कि चंडीगढ़ के साथ हरियाणा पीजीआई रोहतक और पंजाब के पटियाला और अमृतसर के बड़े सरकारी अस्पतालों का ब्योरा भी मांगा जाए. ताकि इन अस्पतालों की भी दशा सुधारी जा सके.

सीनियर एडवोकेट अनुपम गुप्ता ने हाई कोर्ट को बताया कि सेक्टर-48 में बने नए अस्पताल का दौरा किया था. अस्पताल काफी बेहतर बना है. यहां का आधारभूत ढांचा भी काफी बढ़िया, लेकिन अभी तक यहां स्टाफ नियुक्त नहीं हुआ है.

इसके अलावा सुविधाओं के बारे में कुछ सामने नहीं आया है. लिहाजा इसके लिए अब केंद्र सरकार इस अस्पताल में स्टाफ की नियुक्ति के लिए भेजे प्रस्ताव पर कार्रवाई करे.

चंडीगढ़: शहर के अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाए जाने मामले में कोर्ट ने सरकारों को तलब किया है. कोर्ट ने अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का पूरा ब्योरा सरकारों से मांगा है. कोर्ट ने मोहाली, पंचकूला, रोहतक, और अमृतसर के सरकारी अस्पतालों नें स्टाफ की कमी के चलते दायर याचिका पर सुनावई करते हुए ये कदम उठाया है.

सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने शहर के अस्पतालों की स्वास्थ्य सुविधाओं और नए बने अस्पतालों में डॉक्टरों और अन्य स्टाफ के खाली पड़े पदों के बारे में चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा केंद्र सरकार को भेजे गए प्रस्ताव के बारे में जानकारी मांगी है.

जस्टिस राजन गुप्ता ने इस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी को मामले की अगली सुनवाई पर जवाब देने के आदेश दिए हैं. अनुपम गुप्ता ने इसके साथ हाई कोर्ट से निवेदन किया है कि चंडीगढ़ के साथ हरियाणा पीजीआई रोहतक और पंजाब के पटियाला और अमृतसर के बड़े सरकारी अस्पतालों का ब्योरा भी मांगा जाए. ताकि इन अस्पतालों की भी दशा सुधारी जा सके.

सीनियर एडवोकेट अनुपम गुप्ता ने हाई कोर्ट को बताया कि सेक्टर-48 में बने नए अस्पताल का दौरा किया था. अस्पताल काफी बेहतर बना है. यहां का आधारभूत ढांचा भी काफी बढ़िया, लेकिन अभी तक यहां स्टाफ नियुक्त नहीं हुआ है.

इसके अलावा सुविधाओं के बारे में कुछ सामने नहीं आया है. लिहाजा इसके लिए अब केंद्र सरकार इस अस्पताल में स्टाफ की नियुक्ति के लिए भेजे प्रस्ताव पर कार्रवाई करे.

Intro:मोहाली और पंचकूला के सरकारी अस्पतालों सहित पंजाब के अमृतसर और पटियाला और साथ ही हरियाणा के पी.जी.आई. रोहतक की स्वास्थ्य सुविधाओं का पूरा ब्यौरा तलबBody:
शहर के अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाये जाने के मामले को लेकर हाई कोर्ट में दायर याचिका का हाई कोर्ट ने अब दायरा बढ़ाते हुए मोहाली और पंचकूला के सरकारी अस्पतालों सहित पंजाब के अमृतसर और पटियाला और साथ ही हरियाणा के पी.जी.आई. रोहतक की स्वास्थ्य सुविधाओं का पूरा ब्यौरा सम्बंधित सरकारों से मांग लिया है
वीरवार को सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने शहर के अस्पतालों की स्वास्थ्य सुविधाओं और नए बने अस्पतालों में डॉक्टरों और अन्य स्टाफ के खाली पड़े पदों के बारे में चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा केंद्र सर्कार को भेजे गए प्रस्ताव के बारे में जानकारी मांगी तो केंद्र सरकार की ओर से कहा गया कि प्रशासन के भेजे प्रस्ताव उन्हें मिल रहा है इस पर इस मामले में हाई कोर्ट को सहयोग दे रहे सीनियर एडवोकेट अनुपम गुप्ता ने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब प्रशासन का भेजा हुआ प्रस्ताव केंद्र सरकार कही खो गया है लिहाजा जब तक हाई कोर्ट ने संबधित मंत्रालय के किसी बड़े अधिकारी से इस बारे में जवाब नहीं मांगता है तब तक आगे कार्रवाई नहीं हो पाएगी
जस्टिस राजन गुप्ता ने इस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के किसी वरिष्ठ अधिकारी को मामले की अगली सुनवाई पर जवाब दिए जाने के आदेश दे दिए हैं अनुपम गुप्ता ने इसके साथ ही हाई कोर्ट से ग्रह किया कि अब न सिर्फ चंडीगढ़ बल्कि हरियाणा पी.जी.आई. रोहतक और पंजाब के पटियाला और अमृतसर के बड़े सरकारी अस्पतालों का ब्यारा भी माँगा जाये तांकि इन अस्पतालों की भी दशा सुधरी जा सके इस पर हाई कोर्ट ने अब पंजाब और हरियाणा से इन बड़े अस्पतालों का भी विस्तृत ब्यौरा हाई कोर्ट में पेश किये जाने के आदेश दे दिए हैं

Conclusion:सेक्टर-48 का बना नया अस्पताल बेहतर पर अभी स्टाफ की नहीं हुई नियुक्ति
अनुपम गुप्ता ने हाई कोर्ट को बताया कि सेक्टर-48 में बने नए अस्पताल का उन्होंने दौरा किया था यह अस्पताल काफी बेहतर बना है और यहां का आधारभूत ढांचा भी काफी बढ़िया लेकिन अभी तक यहां स्टाफ नियुक्त नहीं हुआ है और इसके अलावा सुविधाओं के बारे में कुछ सामने नहीं आया है लिहाजा इसके लिए अब केंद्र सरकार इस अस्पताल में स्टाफ की नियुक्ति के लिए भेजे प्रस्ताव पर कार्रवाई करे उन्होंने बताया की वे सेक्टर-16 के जी.एम.एस.एच. में नए नए आई.सी.यु. का दौरा भी कर चुके हैं यह भी काफी बढ़िया बना है लेकिन छोटा है यहां अभी सिर्फ छह बेड की सुविधा है इसे बढ़ाया जाये इस पर प्रशासन ने कहा कि इस पर गौर किया जा रहा है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.