चंडीगढ़: कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. अब से हर शनिवार और रविवार को प्रदेश की सभी दुकानें और दफ्तर बंद रहेंगे. इसके साथ ही सरकार ने कुछ जरूरी चीजों की दुकानों को इससे बाहर रखा है.
हरियाणा से पहले पंजाब और उत्तर प्रदेश सरकार ने ये फैसला लिया और अब से हरियाणा में भी सभी दुकानें बंद रहेंगी. हालांकि सरकार की ओर से अभी तक ये साफ नहीं किया गया है कि जो जरूरी दुकानें खुलेंगी, उनमें किन-किन को शामिल किया गया है. फिलहाल मेडिकल और उससे जुड़ी दुकानें खुल सकती हैं.
-
All offices and shops except essential will remain closed in Haryana on every Saturday and Sunday due to #COVID__19
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) August 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">All offices and shops except essential will remain closed in Haryana on every Saturday and Sunday due to #COVID__19
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) August 21, 2020All offices and shops except essential will remain closed in Haryana on every Saturday and Sunday due to #COVID__19
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) August 21, 2020
बता दें कि, कोरोना से प्रदेश में स्थिति हर रोज गंभीर होती जा रही है. बुधवार और गुरुवार को प्रदेश में 900 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिले. प्रदेश में अब तक 50 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. वहीं 578 से अधिक लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. प्रदेश में इस समय 7555 से अधिक एक्टिव मरीज हैं.
ये भी पढे़ं:-अर्जुन अवॉर्ड की हुई घोषणा, हरियाणा के इन 3 खिलाड़ियों को मिलेगा ये पुरस्कार