चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना (Haryana Corona Update) को लेकर राहत की खबर है. सूबे में धीरे-धीरे कोरोना खत्म होता जा रहा है. ताजा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक बुधवार को हरियाणा में पांच नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ हरियाणा में एक्टिव मरीजों (Haryana Corona Active Case) की संख्या 19 हो गई है. बुधवार को हरियाणा के गुरुग्राम जिले से ही 4 और अंबाला से एक नया केस सामने आया. हरियाणा के 22 में 20 जिले ऐसे हैं जहां से मंगलवार को एक भी नया केस सामने नहीं आया.
इसके अलावा हरियाणा के 18 जिले कोरोना फ्री हो चुके हैं. बता दें कि शुरुआत से ही हरियाणा का गुरुग्राम और फरीदाबाद जिला कोरोना का हॉटस्पॉट रहे हैं, लेकिन अब यहां भी स्थिति नियंत्रण में है. पिछले 24 घंटों में कोरोना से पूरे प्रदेश में एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. हरियाणा में अभी तक 10 हजार 714 लोग कोरोना की वजह से दम तोड़ चुके हैं. इसके अलावा हरियाणा का रिकवरी रेट (haryana corona recovery rate) भी पहले के मुकाबले बेहतर हुआ है. फिलहाल हरियाणा का रिकवरी रेट 98.98 फीसदी है.
ये भी पढ़ें- राजस्थान में मिला XBB 1.5 वैरिएंट का पहला केस, मरीज सीकर जिले का निवासी
प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन भी प्रभावी ढंग से चल रही है. प्रदेश में लोगों को कुल 4 करोड़ 54 लाख 64 हजार 217 कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं. बुधवार को पहली डोज 113 लोगों को लगी है. वहीं दूसरी डोज 140 लोगों को लगी है. स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि हरियाणा में पहली डोज 100 प्रतिशत लोगों को लग चुकी है. जबकी दूसरी डोज 88 प्रतिशत लोगों को लग चुकी है.