ETV Bharat / state

पीएम मोदी और अडाणी के रिश्ते को लेकर यूथ कांग्रेस चलाएगी अभियान, पूछेगी ये तीन सवाल - राहुल गांधी की सदस्यता खत्म

हरियाणा यूथ कांग्रेस ने चंडीगढ़ में बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान प्रदेश यूथ कांग्रेस अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अडाणी के रिश्ते को लेकर सवाल उठाए हैं.

Haryana Youth Congress President Divyanshu Budhiraja
पीएम मोदी और अडाणी के रिश्ते को लेकर यूथ कांग्रेस चलाएगी अभियान
author img

By

Published : Apr 5, 2023, 10:38 PM IST

चंडीगढ़: कांग्रेस पार्टी हो या उसकी यूथ इकाई सभी लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अडाणी के बीच के रिश्ते को लेकर सवाल उठा रहे हैं. इसी क्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता खत्म किए जाने के मामले में भी कांग्रेस, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अडाणी के रिश्ते पर सवाल उठाने को ही वजह मान रहे हैं. इसी को लेकर अब यूथ कांग्रेस भी अभियान शुरू करने जा रही है.

हरियाणा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ने चंडीगढ़ में प्रेस वार्ता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अडाणी के रिश्तो को लेकर राहुल गांधी को निशाना बनाए जाने पर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि 24 जनवरी 2023 को हिंडनबर्ग ने अडाणी को लेकर एक रिपोर्ट दी थी. इस रिपोर्ट के बाद राहुल गांधी ने आवाज उठाई और इस घोटाले को संसद में उठाया.

Haryana Youth Congress President Divyanshu Budhiraja
पीएम मोदी और अडाणी के रिश्ते को लेकर यूथ कांग्रेस चलाएगी अभियान

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जब अडाणी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबंधों को देश के सामने रखा. उसके बाद ही उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द करने की पटकथा रची गई थी. ताकि इस संबंध में वे लोकसभा के अंदर सवाल न कर सके. इस घटनाक्रम के बाद ही राहुल गांधी पर शिकंजा मोदी सरकार ने कसा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ कोर्ट का फैसला आने के बाद आनन-फानन में उनकी सदस्यता को रद्द किया गया. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार राहुल गांधी को अलग-अलग तरीके से दबाने का प्रयास कर रही है.

वहीं, दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कहा कि इसी मामले को लेकर यूथ कांग्रेस के तीन सवाल पीएम मोदी से है इसका जवाब दिया जाए. पहला अडाणी ने अब तक बीजेपी को कितने करोड़ का फंड दिया है, दूसरा मोदी जी के विदेश दौरे जो आधिकारिक रहे उसके बाद अडाणी को कितने ठेके विदेशो में मिले है. तीसरा मोदी जी के मित्र अडाणी जी 609 से दूसरे नम्बर पर कैसे पहुंचे हैं.

ये भी पढ़ें: Asia's Richest Man : मुकेश अंबानी फिर एशिया के सबसे धनी व्यक्ति, अडाणी दुनिया में 24वें नबंर पर

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, यूथ कांग्रेस मोदी जी तीन सवाल पूछ रही है. इनका पोस्ट कार्ड बनाया है जो प्रदेशभर से पीएम मोदी तक भेजे जाएंगे. यूथ कांग्रेस देशभर में पोस्ट कार्ड भरकर मोदी जी को भेजा जिस पर लिखा है, मोदी जी मुंह से कुछ बोलो और ताला खोलो.

चंडीगढ़: कांग्रेस पार्टी हो या उसकी यूथ इकाई सभी लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अडाणी के बीच के रिश्ते को लेकर सवाल उठा रहे हैं. इसी क्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता खत्म किए जाने के मामले में भी कांग्रेस, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अडाणी के रिश्ते पर सवाल उठाने को ही वजह मान रहे हैं. इसी को लेकर अब यूथ कांग्रेस भी अभियान शुरू करने जा रही है.

हरियाणा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ने चंडीगढ़ में प्रेस वार्ता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अडाणी के रिश्तो को लेकर राहुल गांधी को निशाना बनाए जाने पर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि 24 जनवरी 2023 को हिंडनबर्ग ने अडाणी को लेकर एक रिपोर्ट दी थी. इस रिपोर्ट के बाद राहुल गांधी ने आवाज उठाई और इस घोटाले को संसद में उठाया.

Haryana Youth Congress President Divyanshu Budhiraja
पीएम मोदी और अडाणी के रिश्ते को लेकर यूथ कांग्रेस चलाएगी अभियान

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जब अडाणी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबंधों को देश के सामने रखा. उसके बाद ही उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द करने की पटकथा रची गई थी. ताकि इस संबंध में वे लोकसभा के अंदर सवाल न कर सके. इस घटनाक्रम के बाद ही राहुल गांधी पर शिकंजा मोदी सरकार ने कसा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ कोर्ट का फैसला आने के बाद आनन-फानन में उनकी सदस्यता को रद्द किया गया. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार राहुल गांधी को अलग-अलग तरीके से दबाने का प्रयास कर रही है.

वहीं, दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कहा कि इसी मामले को लेकर यूथ कांग्रेस के तीन सवाल पीएम मोदी से है इसका जवाब दिया जाए. पहला अडाणी ने अब तक बीजेपी को कितने करोड़ का फंड दिया है, दूसरा मोदी जी के विदेश दौरे जो आधिकारिक रहे उसके बाद अडाणी को कितने ठेके विदेशो में मिले है. तीसरा मोदी जी के मित्र अडाणी जी 609 से दूसरे नम्बर पर कैसे पहुंचे हैं.

ये भी पढ़ें: Asia's Richest Man : मुकेश अंबानी फिर एशिया के सबसे धनी व्यक्ति, अडाणी दुनिया में 24वें नबंर पर

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, यूथ कांग्रेस मोदी जी तीन सवाल पूछ रही है. इनका पोस्ट कार्ड बनाया है जो प्रदेशभर से पीएम मोदी तक भेजे जाएंगे. यूथ कांग्रेस देशभर में पोस्ट कार्ड भरकर मोदी जी को भेजा जिस पर लिखा है, मोदी जी मुंह से कुछ बोलो और ताला खोलो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.