चंडीगढ़: हरियाणा सरकार की मंत्री कमलेश ढांडा का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया (Haryana women minister twitter account hacked) है. बता दें कि ढांडा CM मनोहर लाल की अगुआई वाली सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री हैं. ढांडा ने खुद ट्विटर अकाउंट हैक होने की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि उनका अकाउंट शुक्रवार रात करीब 9 बजे हैक हुआ था. जिसके बाद उनके अकाउंट से सारी जानकारी हटा दी गई. जिसमें उनकी फोटो, व्यक्तिगत जानकारी के अलावा पहले की पोस्ट भी शामिल हैं. कमलेश ढांडा ने कहा कि इस बीच अगर कोई आपत्तिजनक पोस्ट आए तो उसे इग्नोर कर दें.
यह भी पढ़ें-खेल मंत्री संदीप सिंह पर छेड़छाड़ के मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी गठित
सोशल मीडिया के माध्यम से उन्होंने (Haryana Women Minister Kamlesh Dhanda) कहा कि 'आप सभी को सूचित किया जाता है कि मेरा आधिकारिक ट्विटर (Twitter) अकाउंट @KamleshDhanda1 हैक हो गया है. अगर मेरे अकाउंट से कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट और किसी व्यक्ति के पास किसी भी प्रकार के मैसेज द्वारा संपर्क करने की कोशिश की जाए तो कृपया उसे ignore करें. ट्विटर एकाउंट को रिकवर करने की प्रक्रिया के लिए उचित कदम उठाए गए हैं.'