पंचकूला: पंचकूला में कार्यरत रही हरियाणा एथलेटिक्स कोच और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी द्वारा हरियाणा के खेल मंत्री सरदार संदीप सिंह पर छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए गए हैं. इसी मामले पर हरियाणा राज्य महिला आयोग अध्यक्ष की प्रतिक्रिया (Renu Bhatia on allegation of molestation) भी सामने आई है. हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने कहा कि इस मामले में महिला खिलाड़ी के द्वारा अगर जांच की मांग की जाएगी तो हरियाणा राज्य महिला आयोग इसमें जांच कमेटी गठित करेगा.
और जांच में महिला खिलाड़ी द्वारा जिस मंत्री पर आरोप लगाए गए हैं उस मंत्री को भी शामिल किया जाएगा. उन्होंने वीरवार को जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले की जानकारी उन्हें आज मिली थी. जिस पर उन्होंने खेल मंत्री सरदार संदीप सिंह से भी बात की है. खेल मंत्री द्वारा जांच बिठाए जाने की परिस्थिति में हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया को जांच में शामिल होने का पूरा सहयोग देने की बात कही गई है.
वहीं वीरवार को नेशनल एथलिट और जूनियर कोच ने हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह पर छेड़छाड़ के आरोप (Sandeep Singh accused of molestation) लगाए हैं. इसको लेकर जूनियर कोच ने इनेलो ऑफिस (Junior coach accused of molestation) में वीरवार को प्रेसवार्ता भी की. वहीं खेल मंत्री संदीप सिंह ने इन आरोपों को निराधार बताया है. संदीप सिंह ने कहा कि कोई खिलाड़ी मुझे मिलता है तो यदि उन्हें मुझसे कोई भी काम या सहायता मिलती है तो मैंने तुरंत प्रभाव से उनकी मदद की है. ( allegation of molestation against Sports Minister Sandeep Singh)
जूनियर कोच खिलाड़ी के तौर पर उन्हें मुझसे मिलने की अप्वाइंटमेंट चाहिए थी जो कि उनको मिली भी थी. नेशनल गेम खेलने के लिए उन्हें सर्टिफिकेट चाहिए थे. वह भी उन्हें मुहैया करवाये गए. उसके बाद उनकी नौकरी भी लग गई. बहुत से खिलाड़ियों का कहना था कि उन्हें होम जिले में ट्रांसफर दिया जाए.
उसके बाद सभी खिलाड़ियों को होम पोस्टिंग दी गयी. (Junior coach accuses minister of molestation)जूनियर कोच ने कई जगह से मुझसे मिलने के लिए मुझे फ़ोन करवाये. बुधवार को वो मेरे कैंप ऑफिस में मुझसे मिलने भी आई थी. संदीप सिंह ने कहा कि जूनियर कोच ने उनसे कहा कि जितने भी खिलाड़ी किसी और जिले में प्रैक्टिस करना चाहते हैं तो उन्हें उस जिले में ट्रांसफर किया जाए.
ये है पूरा मामला: नेशनल एथलीट और हरियाणा में नियुक्त जूनियर कोच ने हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह गंभीर आरोप लगाया है. एथलीट का आरोप है कि खेल मंत्री संदीप सिंह ने अपने आवास पर बुलाकर उससे छेड़छाड़ की. पीड़िता का आरोप है कि खेल मंत्री संदीप सिंह ने इंस्टाग्राम के जरिए उससे कॉन्टेक्ट किया था. (National athlete accuses Haryana Sports Minister)
नेशनल एथलीट का कहना है कि, 'खेल मंत्री संदीप सिंह ने उसको कहा कि मेरी बात मानने पर सभी सुविधाएं और मनचाही जगह पोस्टिंग मिलेगी. जब मैंने मंत्री संदीप सिंह की बात नहीं मानी उसके बाद मेरा तबादला कर दिया गया और ट्रेंनिग तक रोक दी गई. मैंने घटना की शिकायत के लिए डीजीपी कार्यालय, सीएम हाउस और गृह मंत्री अनिल विज हर स्तर पर प्रयास किया, लेकिन सुनवाई नहीं हुई.
ये भी पढ़ें: नेशनल एथलीट ने हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, अभय चौटाला ने की बर्खास्त करने की मांग
मेरी किसी ने सुनवाई नहीं की इसलिए आज इनेलो नेता अभय चौटाला से मिली हूं.' (Haryana Sports Minister Sandeep Singh)शिकायतकर्ता एथलीट ने कहा है कि, अभय चौटाला ने हिम्मत देकर मीडिया के सामने आने के लिए कहा है. उसने कहा कि, 'मुझे किसी कहीं से कोई मदद नहीं मिली इसलिए अब मीडिया के सामने आई हूं.
शोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए मुझसे बात की, लेकिन एक ऐसा सॉफ्टवेयर इस्तेमाल किया है, जिस पर चैट का रिकॉर्ड नहीं मिल सकता.' उसने कहा कई दूसरी महिला खिलाड़ियों के साथ भी इस तरह की हरकत की है, लेकिन वो सामने नहीं आई हैं. (Haryana Sports Minister Sandeep Singh accused of molestation)