चंडीगढ़: हरियाणा में 5 जुलाई, दिन सोमवार को कई जिलों में तेज बारिश के आसार हैं. बीते दो दिनों प्रदेश में बारिश हुई है, ऐसे में आज दोपहर के वक्त धूप होने से उमस बढ़ सकती है. हालांकि हरियाणा के कई जिलों में मौसम सुहावना बना रहने की संभावना है. मौसम विभाग चंडीगढ़ के मुताबिक आज हरियाणा में अधिकतम तापमान (Haryana Temprature) 41 डिग्री सेल्सियस रहेगा और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक भिवानी, चरखी दादरी और झज्जर जिले में तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार हैं. वहीं प्रदेश में पिछले दो दिनों से दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के कारण लू के थपेड़ों से राहत मिली है. बहरहाल, इन हवाओं के साथ आर्द्रता में बढ़ोतरी होने के कारण अगले चार दिनों के दौरान मौसम उमस वाला बना रहेगा. पिछले हफ्ते प्रदेश के कई जिलों में 45 डिग्री सेल्सियस से पार तापमान पहुंच गया था.
ये पढे़ं- मानसून फिर सक्रिय, जानें दिल्ली, हरियाणा समेत अन्य प्रदेशाें में कब हाेगी बारिश
क्यों मानसून आने में हो रही देरी?
इस समय तक हरियाणा और पंजाब तक मानसून (monsoon in haryana) पहुंचना शुरू हो जाता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ है. मानसून की शुरुआत में बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनता है और वहां से कम दबाव का क्षेत्र हरियाणा और पंजाब की तरफ बढ़ना शुरू होता है, लेकिन इस बार वो दबाव हरियाणा और पंजाब की तरफ ना बढ़कर बल्कि बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश की तरफ चला गया है. जिस वजह से उन इलाकों में कई जगह बारिश हुई है, लेकिन हरियाणा और पंजाब में गर्मी बढ़ी है. हालांकि अब अगले दो दिन मौसम कुछ सुहावना जरूर रहेगा.
इसे भी पढ़ें : दिल्ली, आसपास के इलाकों में मानसून के लिए अभी एक और सप्ताह इंतजार करना होगा: मौसम विभाग