चंडीगढ़ : एक तरफ जहां श्रीनगर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और मशहूर डल झील जम चुकी है तो वहीं इस लुढ़कते पारे का असर हरियाणा में भी देखने को मिल रहा है. ठंड का सितम कुछ ऐसा है कि हरियाणा राज्य के कई जिलों में शिमला से भी ज्यादा ठंड पड़ने की ख़बरें आ रही हैं.
हरियाणा में कड़ाके की ठंड : सर्दी की दस्तक के साथ ही हरियाणा में पारे ने गोता लगाना शुरू कर दिया है और लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है. सोचिए जरा, प्रदेश के कई जिलों में हिमाचल प्रदेश के शिमला से भी ज्यादा ठंड देखने को मिल रही है. अगर शुक्रवार की बात करें तो हरियाणा के हिसार जिले में सबसे ज्यादा ठंड देखी गई. आपको बता दें कि हिसार का न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री दर्ज किया गया जो कि राजस्थान के चुरू और हिमाचल प्रदेश के शिमला के तापमान से भी कम रहा. चुरू का तापमान जहां 7.4 डिग्री दर्ज किया गया तो शिमला का तापमान 6.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. हरियाणा के बाकी जिलों में भी कमोवेश यही हाल है. ठंड से लोग ठिठुरने को मजबूर है.
लुढ़कते पारे से लोगों की अफत : वहीं गिरते पारे से लोगों का बुरा हाल है. घर में लोग खिड़की-दरवाजे बंद करके रहने को मजबूर है. जिसकी कोई मजबूरी है, वही घर से सुबह के वक्त और शाम को बाहर जा रहा है. लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा भी जगह-जगह ले रहे हैं. लगातार कम होते तापमान के चलते रात के वक्त भी लोगों को ज्यादा ठंड महसूस हो रही है.
पारे के और ज्यादा गिरने की आशंका : मौसम विभाग के अफसरों ने बताया कि आने वाले दिनों में तापमान और भी ज्यादा गिर सकता है. इसके साथ ही मौसम विज्ञानियों ने कहा कि अगले कुछ दिनों तक सुबह के वक्त घना कोहरा छाए रहने की आशंका है. ऐसे में सड़क पर लोगों को संभलकर चलने की जरूरत है क्योंकि वाहन चालकों को घने कोहरे के चलते ड्राइविंग में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें : जम्मू कश्मीर: श्रीनगर में कड़ाके की ठंड, तापमान शून्य से नीचे लुढ़का