1. पहले ही किया था सरकार को आगाह, आखिर दादरी के अस्पताल में हो ही गई अनहोनी
चरखी दादरी के सिविल अस्प्ताल में दिल्ली निवासी एक कोरोना संक्रमित महिला की मौत की खबर सामने आई है. ईटीवी भारत ने दो दिन पहले इस अस्पताल में मेडिकल स्टाफ की कमी की खबर दिखाई थी, लेकिन बावजूद इसके प्रशासन नहीं जागा, और आज यहां एक मरीज की मौत हो गई.
2. हरियाणा में कोरोना मरीजों को राहत, केंद्र सरकार ने बढ़ाया ऑक्सीजन कोटा
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच हरियाणा के लिए एक अच्छी खबर आई है. केंद्र सरकार ने हरियाणा के लिए ऑक्सीजन कोटा बढ़ा दिया है. हरियाणा सरकार में स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज ने केंद्र सरकार का धन्यवाद करते हुए ट्वीट किया है.
2. अनिल विज ने अधिकारियों से मांगी अस्पतालों की स्थिति पर रिपोर्ट, बोले- जिला स्तरीय कोविड निगरानी समिति का करें गठन
गृहमंत्री अनिल विज ने सभी उपायुक्तों को उनके जिलों के सभी निजी और सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन, बेड्स, ऑक्सीजन भंडारण की क्षमता तथा वेंटिलेटर सहित अन्य जरूरतों का खाका गुरुवार सुबह 10 बजे तक उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं.
3. मई और जून महीने में गरीबों को मुफ्त गेहूं देगी हरियाणा सरकार- दुष्यंत चौटाला
हरियाणा सरकार सभी 22 जिलों में मई और जून माह में एएवाई, बीपीएल, ओपीएच कार्ड धारकों को प्रति सदस्य 5 किलोग्राम गेहूं मुफ्त में वितरण करेगी.
4. गुरुग्राम के निजी अस्पताल के बाहर तीमारदारों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
गुरुग्राम के पुष्पांजली अस्पताल पर मरीज के परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है. आरोप है कि ऑक्सीजन की कमी का हवाला देकर मरीज को कहीं और ले जाने को कहा.
5. रोहतक के निजी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी का दावा कर परिजनों ने किया हंगामा
रोहतक शहर के मेडिकल मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल के बाहर मरीज के परिजनों ने ऑक्सीजन के सिलेंडर रखकर प्रदर्शन किया. परिजनों ने कहा कि अस्पताल में मरीज को जबरदस्ती डिस्चार्ज किया जा रहा है.
6. गुरुग्राम में सुजुकी ने एक हफ्ते के लिए किया शटडाउन, कोरोना के चलते लिया फैसला
कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बीच जहां राज्य सरकार द्वारा हरियाणा में नाइट कर्फ्यू और धारा-144 लगाने के आदेश दिए गए हैं. वहीं अब कोरोना को देखते हुए कई कंपनियां भी अपना कामकाज बंद करने का एलान करने लगी हैं.
7. घरौंडा नगर पालिका चुनाव को लेकर पार्षद और कांग्रेस कार्यकर्ता भिड़े, जमकर चले लात घूंसे
घरौंडा नगर पालिका चुनाव को लेकर वार्ड पार्षद और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. दोनों के बीच जमकर लात घूंसे चले.
8. यूपी, बिहार जाने वाले निजी बसों पर आरटीओ की सख्ती, इन वजहों से की जा रही हैं इंपाउंड
पानीपत से बिहार और उत्तर प्रदेश जाने वाली निजी बसों पर अब जिला आरटीओ की सख्ती बढ़ गई है. जिला अधिकारी इन बसों की सख्ती से कागजातों को चेकिंग करते हैं, किसी भी तरह की लापरवाही मिलने पर ऐसी बसों को तुरंत प्रभाव से इंपाउंड किया जा रहा है.
9. गुरुग्राम के अस्पतालों में 24 घंटे तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी
गुरुग्राम के अस्पतालों में 24 घंटे पुलिसकर्मियों की तैनाती का निर्णय लिया गया है. ये पुलिसकर्मी अस्पतालों में डॉक्टर व स्टाफ की सुरक्षा के साथ-साथ मरीजों की सहायता भी करेंगे.
10. हरियाणा के इस जिले में कोरोना नियम तोड़े तो दर्ज होगा पुलिस केस, जाना होगा जेल
पूरे देश कोरोना का कहर छाया हुआ है, भिवानी भी इससे अछूता नहीं है. यहां 150 से 200 केस हर रोज आ रहे हैं, जो हैरान करने वाले हैं, ऐसे में कोरोना की इस चेन को तोड़ने के लिए पुलिस अब सख्त हो रही है.