ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें - हरियाणा न्यूज

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

HARYANA TOP TEN NEWS TODAY 28 MARCH 1 PM
एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Mar 28, 2021, 1:00 PM IST

1. हरियाणा में गिरा निर्माणाधीन फ्लाईओवर, तीन मजदूर घायल

छोटी होली के दिन गुरुग्राम के दौलताबा के पास एक बड़ा हादसा हो गया जहां एक निर्माणधीन फ्लाईओवर का कुछ हिस्सा नीचे गिर गया जिसमें कुछ मजदूरों के दबने की खबर सामने आ रही है. फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है.

2. कोरोना पॉजिटिव मिले रतन लाल कटारिया, गुरुग्राम के मेदांता में हुए एडमिट

केंद्रीय राज्यमंत्री रतन लाल कटारिया भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिसके बाद उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया है.

3. होली से पहले हिसार में धारा 144 लागू, सार्वजनिक कार्यक्रमों पर भी रोक

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हिसार जिला प्रशासन ने होली त्योहार के अवसर पर सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है. कोरोना को देखते हुए हिसार में धारा 144 लागू कर दी गई है.

4. हिसार: अब होली पर हुड़दंगियों की खैर नहीं, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर

शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सादी वर्दी में भी पुलिस के जवान हुड़दंगियों पर पैनी नजर रखेंगे ताकि कोई भी अव्यवस्था न करें और ऐसे लोगों से निपटने के लिए डीआईजी ने सख्ती से निपटने के आदेश दिए हैं.

5. जानिए...क्या है होलिका दहन का शुभ मुहूर्त, बन रहे कौन-कौन से शुभ योग

फाल्गुन मास की पूर्णिमा के दिन शुभ बेला में होलिका दहन करने की परंपरा सदियों से चली आ रही है. इस वर्ष फाल्गुन पूर्णिमा यानी 28 मार्च को है. रविवार को होलिका दहन के दिन सुबह 3 बजकर 27 मिनट से पूर्णिमा तिथि लग रही है, जो रात्रि 12 बजकर 17 मिनट तक रहेगी. इस दौरान होलिका दहन का मुर्हूत शाम 6:21 बजे से रात्रि 8:41 बजे तक है.

6. होली के जश्न पर कोरोना का ग्रहण! अब सार्वजनिक समारोह पर गुरुग्राम प्रशासन का प्रतिबंध

कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के चलते गुरुग्राम में जिला प्रशासन ने सार्वजनिक स्थानों पर होली का जश्न मनाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. उपायुक्त यश गर्ग ने शुक्रवार रात इस संबंध में एक आदेश जारी किया है.

7. हरियाणा की सिख संगत को SGPC का तोहफा, अब पाकिस्तान का वीजा लगवाने में होगी आसानी

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) ने हरियाणा के सिख तीर्थ यात्रियों के लिए बड़ी घोषणा की है. अब सिख संगत को पाकिस्तान में तीर्थ यात्रा करने के लिए पासपोर्ट को कुरुक्षेत्र के एसजीपीसी उप-कार्यालय में जमा करवाना होगा.

8. हरियाणा में अब जेल में बंद कैदियों को भी लगेगी कोरोना वैक्सीन

जेल में बंद कैदियों को भी अब कोरोना वैक्सीन लगाने की अनुमति मिल गई है. 13वीं हाई पावर्ड कमेटी की बैठक में ये फैसला लिया गया है.

9. पानीपत: 2 नाबालिग लड़कों पर तीसरी कक्षा के बच्चे के साथ कुकर्म का आरोप

पानीपत में तीसरी कक्षा के बच्चे के साथ कुकर्म करने का आरोप 2 नाबालिग लड़कों पर लगा है. परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है.

10. 25 लाख रुपये और सोना लूट के मामले में पांच आरोपियों को पुलिस ने किया कोर्ट में पेश

हिसार पुलिस ने 25 लाख रुपये और 1560 ग्राम सोना लूटने वाले पांच आरोपियों को कोर्ट में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.