ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस पर पंचकूला में सुरक्षा कड़ी, 550 पुलिसकर्मी तैनात, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी - SECURITY TIGHTENED IN PANCHKULA

Security tightened in Panchkula: गणतंत्र दिवस पर पंचकूला में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जिले में ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की गई है.

Security tightened in Panchkula
Security tightened in Panchkula (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 26, 2025, 9:02 AM IST

पंचकूला: गणतंत्र दिवस पर पंचकूला में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पंचकूला पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य के निर्देशानुसार सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं, जिसमें लगभग 550 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. परेड ग्राउंड और आसपास के क्षेत्र में 10 सुरक्षा नाके लगाए गए हैं. इसके अलावा जिले के बॉर्डर एरिया और मुख्य चौक-चौराहों पर कड़ी निगरानी रखी गई है.

एसीपी स्टार के पांच अधिकारियों की निगरानी: एसीपी स्तर के पांच वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में जारी इस अभियान के तहत सभी थाना प्रबंधकों को अपने-अपने क्षेत्रों में सिनेमा हॉल, होटल, ढाबा, धर्मशाला, सराय, बस स्टैंड, धार्मिक स्थल, सब्जी मंडी, भीड़-भाड़ वाले स्थान और रेलवे स्टेशन जैसे स्थानों की जांच के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही बाहर से आने वाले व्यक्तियों और वाहनों की विशेष चेकिंग की जा रही है.

नाकों पर पुलिस सुरक्षा उपकरणों के साथ तैनात: सुरक्षा नाकों पर पुलिस जवान सुरक्षा उपकरणों के साथ तैनात हैं. शहर में सभी पीसीआर, राइडर और डायल-112 की गाड़ियां लगातार गश्त कर रही हैं. कहा गया कि किसी भी संदिग्ध सूचना पर पुलिस कंट्रोल रूम के साथ समन्वय कर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.

कानून व्यवस्था में पूरी क्षमता का करें उपयोग: पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य ने गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए जिला अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने कर्तव्यों का निष्ठा और ईमानदारी से पालन करने की प्रेरणा दी. उन्होंने जिले की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी क्षमता का उपयोग करने पर जोर दिया. उन्होंने असामाजिक तत्वों और शरारती गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने की बात कही. साथ ही कहा कि किसी भी शरारती तत्व द्वारा किसी घटना को अंजाम देने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस कमिश्नर की अपील: पुलिस कमिश्नर ने आमजन से अपील में कहा कि यदि कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखाई दे तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम, संबंधित थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज या डायल 112 पर दी जाए. उन्होंने जिलेवासियों से कानून व्यवस्था बनाए रखने और पुलिस का सहयोग करने की अपील की है.

ट्रैफिक एडवाइजरी जारी: गणतंत्र दिवस के लिए पंचकूला पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. इसके अनुसार पंचकूला के सेक्टर-5 स्थित परेड ग्राउंड के चारों ओर लगाएंगे नाकों के अतिरिक्त सांखला चौक से किसी भी भारी वाहन जैसे ट्रक, बस आदि का परेड ग्राउंड व बस स्टैंड की ओर आना वर्जित रहेगा. इस ओर से आने वाले सभी वाहन चालकों को शक्ति भवन चौक का रास्ता अपनाना होगा.

इन जगहों के लिए वैकल्पिक मार्ग: पंचकूला बस स्टैंड से कालका, अम्बाला, रायपुररानी, नारायणगढ़ आदि स्थानों की ओर जाने वाली बसों व भारी वाहनों को तवा चौक से सीधे 4/11 के डिवाइडिंग रोड से जाने की अनुमति होगी. लेकिन तवा चौक से किसी प्रकार के भारी वाहन का परेड ग्राउंड की ओर से आना वर्जित होगा.

ये भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस पर अपनों को भेजें ये 10 बेस्ट Wishes, पढ़ते ही खिल उठेगा दिल - REPUBLIC DAY 2025 WISHES

ये भी पढ़ें- कर्तव्य पथ पर दिखेगी चंडीगढ़ की झांकी, विकास की उड़ान भरेगी "तितली" - REPUBLIC DAY 2025

पंचकूला: गणतंत्र दिवस पर पंचकूला में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पंचकूला पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य के निर्देशानुसार सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं, जिसमें लगभग 550 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. परेड ग्राउंड और आसपास के क्षेत्र में 10 सुरक्षा नाके लगाए गए हैं. इसके अलावा जिले के बॉर्डर एरिया और मुख्य चौक-चौराहों पर कड़ी निगरानी रखी गई है.

एसीपी स्टार के पांच अधिकारियों की निगरानी: एसीपी स्तर के पांच वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में जारी इस अभियान के तहत सभी थाना प्रबंधकों को अपने-अपने क्षेत्रों में सिनेमा हॉल, होटल, ढाबा, धर्मशाला, सराय, बस स्टैंड, धार्मिक स्थल, सब्जी मंडी, भीड़-भाड़ वाले स्थान और रेलवे स्टेशन जैसे स्थानों की जांच के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही बाहर से आने वाले व्यक्तियों और वाहनों की विशेष चेकिंग की जा रही है.

नाकों पर पुलिस सुरक्षा उपकरणों के साथ तैनात: सुरक्षा नाकों पर पुलिस जवान सुरक्षा उपकरणों के साथ तैनात हैं. शहर में सभी पीसीआर, राइडर और डायल-112 की गाड़ियां लगातार गश्त कर रही हैं. कहा गया कि किसी भी संदिग्ध सूचना पर पुलिस कंट्रोल रूम के साथ समन्वय कर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.

कानून व्यवस्था में पूरी क्षमता का करें उपयोग: पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य ने गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए जिला अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने कर्तव्यों का निष्ठा और ईमानदारी से पालन करने की प्रेरणा दी. उन्होंने जिले की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी क्षमता का उपयोग करने पर जोर दिया. उन्होंने असामाजिक तत्वों और शरारती गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने की बात कही. साथ ही कहा कि किसी भी शरारती तत्व द्वारा किसी घटना को अंजाम देने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस कमिश्नर की अपील: पुलिस कमिश्नर ने आमजन से अपील में कहा कि यदि कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखाई दे तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम, संबंधित थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज या डायल 112 पर दी जाए. उन्होंने जिलेवासियों से कानून व्यवस्था बनाए रखने और पुलिस का सहयोग करने की अपील की है.

ट्रैफिक एडवाइजरी जारी: गणतंत्र दिवस के लिए पंचकूला पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. इसके अनुसार पंचकूला के सेक्टर-5 स्थित परेड ग्राउंड के चारों ओर लगाएंगे नाकों के अतिरिक्त सांखला चौक से किसी भी भारी वाहन जैसे ट्रक, बस आदि का परेड ग्राउंड व बस स्टैंड की ओर आना वर्जित रहेगा. इस ओर से आने वाले सभी वाहन चालकों को शक्ति भवन चौक का रास्ता अपनाना होगा.

इन जगहों के लिए वैकल्पिक मार्ग: पंचकूला बस स्टैंड से कालका, अम्बाला, रायपुररानी, नारायणगढ़ आदि स्थानों की ओर जाने वाली बसों व भारी वाहनों को तवा चौक से सीधे 4/11 के डिवाइडिंग रोड से जाने की अनुमति होगी. लेकिन तवा चौक से किसी प्रकार के भारी वाहन का परेड ग्राउंड की ओर से आना वर्जित होगा.

ये भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस पर अपनों को भेजें ये 10 बेस्ट Wishes, पढ़ते ही खिल उठेगा दिल - REPUBLIC DAY 2025 WISHES

ये भी पढ़ें- कर्तव्य पथ पर दिखेगी चंडीगढ़ की झांकी, विकास की उड़ान भरेगी "तितली" - REPUBLIC DAY 2025

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.