ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें - हरियाणा क्राइम न्यूज

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां जारी है लॉकडाउन के बीच भी अपराध और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana top ten news today
haryana top ten news today
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 1:00 PM IST

1. बरोदा उपचुनाव पर सियासी संग्राम, कांग्रेस मारेगी 'चौका' या बीजेपी का सुधरेगा रिकॉर्ड?

बरोदा उपचुनाव के चलते सूबे की राजनीति में सियासी पारा बढ़ता जा रहा है. राजनीतिक गलियारों में आरोप-प्रत्यारोप और जीत के दावों का दौर जारी है. भले ही बरोदा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान होना बाकि हो, लेकिन सभी राजनीतिक पार्टियों ने उपचुनाव की तैयारी तेज कर दी हैं.

2. चीन से हुई झड़प पर बोले दीपेंद्र, 'हर देशवासी खड़ा है भारतीय सेना के साथ'

भारत और चीन के बीच लद्दाख की गलवान वैली के पास तनाव बढ़ता जा रहा है. दोनों सेनाओं के बीच लगातार झड़प की खबरें सामने आ रही हैं. इस मुद्दे पर अब राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि अगर चीनी सेना ने भारतीय सीमा में घुसने का दुस्साहस किया तो उसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

3. जींद: लॉकडाउन से साड़ी मार्केट को 5 करोड़ का नुकसान, कोरोना के डर से नहीं आ रहे ग्राहक

लॉकडाउन की वजह से जिले के प्रसिद्ध साड़ी बाजार को 5 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. हमेशा ग्राहकों से गुलजार रहने वाला साड़ी बाजार अब सुनसान पड़ा है. सूबे में जींद की साड़ी से मशहूर इस बाजार में अब बिक्री ना के बराबर रह गई है. ईटीवी भारत हरियाणा से बातचीत के दौरान दुकान संचालकों ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से उनको खासा नुकसान हुआ है.

4. खरखौदा: लॉकडाउन के नियम तोड़ने पर 7 दुकानें सील, कई दुकानदारों पर जुर्माना

नगरपालिका खरखौदा की टीम ने शहर में 7 दुकानों को सील कर दिया. इसके साथ ही एक दुकानदार द्वारा मास्क नहीं लगाकर रखने पर दुकान संचालक का चालान काट दिया. नगरपालिका सफाई निरीक्षक विरेंद्र कुमार की अगुवाई में निकली टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. सफाई निरीक्षक का कहना है कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

5. कोरोना से एक दिन में सबसे ज्यादा 18 लोगों की मौत, 8 हजार के पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

हरियाणा में आए दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. मंगलवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना सक्रमित मरीज मिले हैं और मंगलवार के दिन ही प्रदेश में एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. इनके साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 8 हजार पार कर गया है.

6. गोहाना के धनाना गांव में मिला कोरोना वायरस का नया पॉजिटिव केस

गोहाना के धनाना गांव में कोविड-19 पॉजिटिव केस मिला है. जिसकी ट्रेवल हिस्ट्री मुंबई की है. 29 वर्षीय युवक मुंबई में गया हुआ था, वापस लौटने के बाद रोहतक पीजीआई में कोविड-19 टेस्ट कराया. रिपोर्ट आने के बाद कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया.

7. हरियाणा सरकार ने 642 नए चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र जारी करने के दिए आदेश

प्रदेश में कोविड-19 के संक्रमण के चलते कोरोना वारियर्स का काम बढ़ता जा रहा है. इस महामारी को देखते हुए प्रदेश सरकार ने 642 नए चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र जारी करने के आदेश दिए हैं.

8. पानीपत: नौकरी से निकाले गए 8 ट्यूबवेल ऑपरेटरों ने जिला उपायुक्त से लगाई गुहार

जिले में पब्लिक हेल्थ के अंडर आने वाले ट्यूबवेल पर काम करने वाले ऑपरेटर ठेकेदार और एक्सईएन की रंजिश की भेंट चढ़ने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पानीपत में करीब 35 ट्यूबवेल ऑपरेटर हैं, जिनमे से 7-8 ऑपरेटरों को एक्सईएन ने सैलरी बढ़ाए जाने की मांग को लेकर निकाल दिया है. वहीं ट्यूबवेल ऑपरेटरों का कहना है कि उन्हें रंजिश के चलते निकाला गया है.

9. गुरुग्राम: ज्वाइनिंग को लेकर पीटीआई टीचर्स ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

साइबर सिटी में पीटीआई टीचर्स ने मनोहर सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. पीटीआई टीचर्स का चयन तत्कालीन कांग्रेस सरकार में साल 2010 के दौरान होना था. जैसे ही साल 2014 में बीजेपी की सरकार बनी. इनकी नौकरी को लेकर पसोपेश की स्थिति बनने लगी.

10. पंचकूला: रेप के दोषी को 10 साल की कैद और 2 लाख रुपये जुर्माना

सेक्टर-5 के निजी होटल में युवती को शराब पिलाकर दुष्कर्म के मामले में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेंद्र सूरा की अदालत ने दोषी को 10 साल कैद और 2 लाख रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है.

1. बरोदा उपचुनाव पर सियासी संग्राम, कांग्रेस मारेगी 'चौका' या बीजेपी का सुधरेगा रिकॉर्ड?

बरोदा उपचुनाव के चलते सूबे की राजनीति में सियासी पारा बढ़ता जा रहा है. राजनीतिक गलियारों में आरोप-प्रत्यारोप और जीत के दावों का दौर जारी है. भले ही बरोदा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान होना बाकि हो, लेकिन सभी राजनीतिक पार्टियों ने उपचुनाव की तैयारी तेज कर दी हैं.

2. चीन से हुई झड़प पर बोले दीपेंद्र, 'हर देशवासी खड़ा है भारतीय सेना के साथ'

भारत और चीन के बीच लद्दाख की गलवान वैली के पास तनाव बढ़ता जा रहा है. दोनों सेनाओं के बीच लगातार झड़प की खबरें सामने आ रही हैं. इस मुद्दे पर अब राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि अगर चीनी सेना ने भारतीय सीमा में घुसने का दुस्साहस किया तो उसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

3. जींद: लॉकडाउन से साड़ी मार्केट को 5 करोड़ का नुकसान, कोरोना के डर से नहीं आ रहे ग्राहक

लॉकडाउन की वजह से जिले के प्रसिद्ध साड़ी बाजार को 5 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. हमेशा ग्राहकों से गुलजार रहने वाला साड़ी बाजार अब सुनसान पड़ा है. सूबे में जींद की साड़ी से मशहूर इस बाजार में अब बिक्री ना के बराबर रह गई है. ईटीवी भारत हरियाणा से बातचीत के दौरान दुकान संचालकों ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से उनको खासा नुकसान हुआ है.

4. खरखौदा: लॉकडाउन के नियम तोड़ने पर 7 दुकानें सील, कई दुकानदारों पर जुर्माना

नगरपालिका खरखौदा की टीम ने शहर में 7 दुकानों को सील कर दिया. इसके साथ ही एक दुकानदार द्वारा मास्क नहीं लगाकर रखने पर दुकान संचालक का चालान काट दिया. नगरपालिका सफाई निरीक्षक विरेंद्र कुमार की अगुवाई में निकली टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. सफाई निरीक्षक का कहना है कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

5. कोरोना से एक दिन में सबसे ज्यादा 18 लोगों की मौत, 8 हजार के पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

हरियाणा में आए दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. मंगलवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना सक्रमित मरीज मिले हैं और मंगलवार के दिन ही प्रदेश में एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. इनके साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 8 हजार पार कर गया है.

6. गोहाना के धनाना गांव में मिला कोरोना वायरस का नया पॉजिटिव केस

गोहाना के धनाना गांव में कोविड-19 पॉजिटिव केस मिला है. जिसकी ट्रेवल हिस्ट्री मुंबई की है. 29 वर्षीय युवक मुंबई में गया हुआ था, वापस लौटने के बाद रोहतक पीजीआई में कोविड-19 टेस्ट कराया. रिपोर्ट आने के बाद कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया.

7. हरियाणा सरकार ने 642 नए चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र जारी करने के दिए आदेश

प्रदेश में कोविड-19 के संक्रमण के चलते कोरोना वारियर्स का काम बढ़ता जा रहा है. इस महामारी को देखते हुए प्रदेश सरकार ने 642 नए चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र जारी करने के आदेश दिए हैं.

8. पानीपत: नौकरी से निकाले गए 8 ट्यूबवेल ऑपरेटरों ने जिला उपायुक्त से लगाई गुहार

जिले में पब्लिक हेल्थ के अंडर आने वाले ट्यूबवेल पर काम करने वाले ऑपरेटर ठेकेदार और एक्सईएन की रंजिश की भेंट चढ़ने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पानीपत में करीब 35 ट्यूबवेल ऑपरेटर हैं, जिनमे से 7-8 ऑपरेटरों को एक्सईएन ने सैलरी बढ़ाए जाने की मांग को लेकर निकाल दिया है. वहीं ट्यूबवेल ऑपरेटरों का कहना है कि उन्हें रंजिश के चलते निकाला गया है.

9. गुरुग्राम: ज्वाइनिंग को लेकर पीटीआई टीचर्स ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

साइबर सिटी में पीटीआई टीचर्स ने मनोहर सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. पीटीआई टीचर्स का चयन तत्कालीन कांग्रेस सरकार में साल 2010 के दौरान होना था. जैसे ही साल 2014 में बीजेपी की सरकार बनी. इनकी नौकरी को लेकर पसोपेश की स्थिति बनने लगी.

10. पंचकूला: रेप के दोषी को 10 साल की कैद और 2 लाख रुपये जुर्माना

सेक्टर-5 के निजी होटल में युवती को शराब पिलाकर दुष्कर्म के मामले में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेंद्र सूरा की अदालत ने दोषी को 10 साल कैद और 2 लाख रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.