ETV Bharat / state

मामूली कहासुनी पर चली गोलियां, 16 साल बाद गिरफ्त में आया मां, भाई, भाभी का हत्यारा, पढ़ें 10 बड़ी खबरें - हरियाणा की ताजा खबरें 11 अगस्त 2021

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं (haryana top news today), चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

HARYANA TOP TEN NEWS
HARYANA TOP TEN NEWS
author img

By

Published : Aug 11, 2021, 8:59 PM IST

1. हरियाणा में 16 साल बाद गिरफ्त में आया मां, भाई और भाभी का हत्यारा

कहते हैं ना कानून के हाथ लंबे होते हैं, और ज्यादा दिन तक कोई अपराधी कानून के शिकंजे से बच नहीं सकता. ऐसा ही मामला सोनीपत में देखने को मिला है. जहां मां, भाई और भाभी के हत्यारे व्यक्ति (sonipat murder accused arrest) को पुलिस ने 16 साल बाद गिरफ्तार किया है.

2. मामूली कहासुनी पर एक पक्ष ने दूसरे पर बरसाई गोलियां, चार युवक घायल

भिवानी के जमालपुर गांव (Jamalpur Village Bhiwani) में मामूली कहासुनी के चलते एक गुट ने दूसरे पर गोलियां चला दी. जिसमें चार लोग घायल हो गए.

3. कहीं उल्टी ना पड़ जाए OBC आरक्षण की रणनीति, सरकार के सामने अब होगी बड़ी चुनौती!

लोकसभा के बाद राज्यसभा में ओबीसी संशोधन बिल (OBC list amendment bill) पास कर दिया गया है. जिसके तहत राज्य सरकारें अपनी जरूरतों के हिसाब से जातियों को ओबीसी आरक्षण में शामिल कर सकती हैं. आरक्षण की सूची तैयार करने का अधिकार राज्य सरकारों को देना राजनीतिक तौर पर केंद्र का एक बड़ा कदम माना जा रहा है. वहीं इस नए बिल से हरियाणा में क्या असर (haryana reservation politics) पड़ सकता है इसको लेकर हमने राजनीतिक विश्लेषक और पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के वकील रमेश कुमार बामला से बात की.

4. मां-बेटी ने दादर एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या

सोनीपत में राजपुर गांव की रहने वाली महिला सुषमा ने अपनी 22 वर्षीय बेटी कुसुम के साथ दादर एक्सप्रेस के सामने कूदकर जीवन लीला समाप्त कर ली, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सुषमा ने अपनी बेटी के साथ मिलकर ये कदम क्यों उठाया.

5. अपने ही बयान से पलटे गुरनाम चढूनी! चुनाव लड़ने को लेकर अब कही ये बात

तीन कृषि कानूनों (Agricultural Laws) के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन (Farmers Protest) लगातार जारी है. वहीं इस दौरान किसान नेता गुरनाम चढूनी (Gurnam Singh Chaduni) की ओर से कई बार राजनीतिक बयान भी देखने को मिले जिसके बाद उन्हें संयुक्त किसान मोर्चा ने सस्पेंड भी कर दिया था. अब एक बार फिर उन्होंने बड़ा बयान दिया है.

6. Haryana Corona Update: बुधवार को मिले 16 नए मरीज, 14 जिलों में नहीं मिला कोई केस

हरियाणा में कोरोना मरीजों (Haryana Corona Update) की संख्या लगातार कम हो रही है. बुधवार को प्रदेशभर से केवल 16 नए मरीज सामने आए हैं. इसके अलावा एक कोरोना मरीज की मौत भी हुई है.

7. नूंह में पहली बार आएंगे राकैश टिकैत, होगी बड़ी किसान पंचायत

नूंह में किसान आंदोलन (farmer protest) को मजबूती देने के लिए 29 अगस्त को बड़ी किसान पंचायत (nuh kisan panchayat) का आयोजन किया जाएगा. इस किसान पंचायत को संबोधित करने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा के नेता और भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (rakesh tikait) समेत कई बड़े किसान नेता नूंह आएंगे.

8. पूर्व विधायक नरेश यादव की कार का एक्सीडेंट, गंभीर रूप से घायल

हरियाणा के अटेली विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक नरेश यादव (former MLA Naresh Yadav) की कार का बुधवार को एक्सीडेंट हो गया है. पूर्व विधायक नरेश यादव इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

9. 19 साल की लड़की से 67 साल के बुजुर्ग के प्यार में बड़ा खुलासा, ये है शादी की असली वजह

नूंह की 19 साल की लड़की ने पलवल के 67 साल के बुजुर्ग से निकाह (19 years girl 67 years old married) किया था. इसमें हाईकोर्ट के आदेश पर पुलिस ने जांच की है और जाना है कि आखिर असली माजरा क्या है. जिसमें इस निकाह की असली वजह निकलकर सामने आई है.

10. ये तो हद हो गई! दो बेटियों की गैंगरेप के बाद हत्या को घरवालों ने बताया सर्पदंश, पुलिस ने ऐसे किया भंडाफोड़

सोनीपत में दो नाबालिग बहनों के साथ हैवानियत की हदें पार कर दी गई. दोनों बहनों के साथ पहले चार लोगों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किया गया और फिर कीटनाशक पिलाकर उनकी हत्या (haryana gangrape murder) कर दी गई.

1. हरियाणा में 16 साल बाद गिरफ्त में आया मां, भाई और भाभी का हत्यारा

कहते हैं ना कानून के हाथ लंबे होते हैं, और ज्यादा दिन तक कोई अपराधी कानून के शिकंजे से बच नहीं सकता. ऐसा ही मामला सोनीपत में देखने को मिला है. जहां मां, भाई और भाभी के हत्यारे व्यक्ति (sonipat murder accused arrest) को पुलिस ने 16 साल बाद गिरफ्तार किया है.

2. मामूली कहासुनी पर एक पक्ष ने दूसरे पर बरसाई गोलियां, चार युवक घायल

भिवानी के जमालपुर गांव (Jamalpur Village Bhiwani) में मामूली कहासुनी के चलते एक गुट ने दूसरे पर गोलियां चला दी. जिसमें चार लोग घायल हो गए.

3. कहीं उल्टी ना पड़ जाए OBC आरक्षण की रणनीति, सरकार के सामने अब होगी बड़ी चुनौती!

लोकसभा के बाद राज्यसभा में ओबीसी संशोधन बिल (OBC list amendment bill) पास कर दिया गया है. जिसके तहत राज्य सरकारें अपनी जरूरतों के हिसाब से जातियों को ओबीसी आरक्षण में शामिल कर सकती हैं. आरक्षण की सूची तैयार करने का अधिकार राज्य सरकारों को देना राजनीतिक तौर पर केंद्र का एक बड़ा कदम माना जा रहा है. वहीं इस नए बिल से हरियाणा में क्या असर (haryana reservation politics) पड़ सकता है इसको लेकर हमने राजनीतिक विश्लेषक और पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के वकील रमेश कुमार बामला से बात की.

4. मां-बेटी ने दादर एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या

सोनीपत में राजपुर गांव की रहने वाली महिला सुषमा ने अपनी 22 वर्षीय बेटी कुसुम के साथ दादर एक्सप्रेस के सामने कूदकर जीवन लीला समाप्त कर ली, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सुषमा ने अपनी बेटी के साथ मिलकर ये कदम क्यों उठाया.

5. अपने ही बयान से पलटे गुरनाम चढूनी! चुनाव लड़ने को लेकर अब कही ये बात

तीन कृषि कानूनों (Agricultural Laws) के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन (Farmers Protest) लगातार जारी है. वहीं इस दौरान किसान नेता गुरनाम चढूनी (Gurnam Singh Chaduni) की ओर से कई बार राजनीतिक बयान भी देखने को मिले जिसके बाद उन्हें संयुक्त किसान मोर्चा ने सस्पेंड भी कर दिया था. अब एक बार फिर उन्होंने बड़ा बयान दिया है.

6. Haryana Corona Update: बुधवार को मिले 16 नए मरीज, 14 जिलों में नहीं मिला कोई केस

हरियाणा में कोरोना मरीजों (Haryana Corona Update) की संख्या लगातार कम हो रही है. बुधवार को प्रदेशभर से केवल 16 नए मरीज सामने आए हैं. इसके अलावा एक कोरोना मरीज की मौत भी हुई है.

7. नूंह में पहली बार आएंगे राकैश टिकैत, होगी बड़ी किसान पंचायत

नूंह में किसान आंदोलन (farmer protest) को मजबूती देने के लिए 29 अगस्त को बड़ी किसान पंचायत (nuh kisan panchayat) का आयोजन किया जाएगा. इस किसान पंचायत को संबोधित करने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा के नेता और भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (rakesh tikait) समेत कई बड़े किसान नेता नूंह आएंगे.

8. पूर्व विधायक नरेश यादव की कार का एक्सीडेंट, गंभीर रूप से घायल

हरियाणा के अटेली विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक नरेश यादव (former MLA Naresh Yadav) की कार का बुधवार को एक्सीडेंट हो गया है. पूर्व विधायक नरेश यादव इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

9. 19 साल की लड़की से 67 साल के बुजुर्ग के प्यार में बड़ा खुलासा, ये है शादी की असली वजह

नूंह की 19 साल की लड़की ने पलवल के 67 साल के बुजुर्ग से निकाह (19 years girl 67 years old married) किया था. इसमें हाईकोर्ट के आदेश पर पुलिस ने जांच की है और जाना है कि आखिर असली माजरा क्या है. जिसमें इस निकाह की असली वजह निकलकर सामने आई है.

10. ये तो हद हो गई! दो बेटियों की गैंगरेप के बाद हत्या को घरवालों ने बताया सर्पदंश, पुलिस ने ऐसे किया भंडाफोड़

सोनीपत में दो नाबालिग बहनों के साथ हैवानियत की हदें पार कर दी गई. दोनों बहनों के साथ पहले चार लोगों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किया गया और फिर कीटनाशक पिलाकर उनकी हत्या (haryana gangrape murder) कर दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.