ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें - हरियाणा की ताजा खबर

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां जारी है लॉकडाउन के बीच भी अपराध और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में...

haryana top ten news
एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Jun 2, 2020, 1:00 PM IST

1.करनाल: अनलॉक-1 को लेकर किन-किन चीजों पर मिली छूट?

नई गाइडलाइंस आने के बाद करनाल में भी कई तरह की नई रियायतें लोगों को दी गई हैं. अब जिले में सुबह 9 से शाम 7 बजे तक दुकानें खुलेंगी, जबकि रविवार को बाजार बंद रहेंगे.

2.पलवल में बारिश के सीजन से पहले 6 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य

पलवल में 6 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है. जिला उपायुक्त ने बताया कि बारिश के मौसम को देखते हुए जिले में करीब 6 लाख पौधे लगाए जाएंगे और उनका रखरखाव किया जाएगा.

3.पहली बारिश में ढह गई आमटी झील की दीवारें

पहली बारिश में ही हांसी की आमटी झील की दीवारें ढह गई और जमीन भी धंस गई. कुछ वक्त पहले ही नगर परिषद ने करोड़ों रुपये खर्च कर इस झील में काम कराया था.

4.अग्रवाल धर्मशाला को शेल्टर होम बनाकर भूला उकलाना प्रशासन!

उकलाना प्रशासन ने अग्रवाल सेवा सदन को शेल्टर होम बनाया था. जहां प्रवासी मजदूरों को रखा गया था, लेकिन अबतक प्रशासन ने धर्मशाला का 38 हजार रुपये का बिजली का बिल नहीं भरा है.

5.बिजली बिल संशोधन कानून के विरोध में सिरसा में प्रदर्शन

बिजली बिल संशोधन कानून 2020 के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया है. सिरसा में कर्मचारियों की ओर से काला दिवस मनाया गया.

6.गंगा दशहरे पर गंदे पानी के बीच श्रद्धालुओं ने की पूजा अर्चना

रादौर में गंगा दशहरे के अवसर पर श्रद्धालुओं ने यमुना नहर के गंदे पानी में पूजा अर्चना की. इस दौरान लोगों ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सरकार गाय और गंगा की बात करती है, लेकिन दोनों की हालत आज सबके सामने है.

7.गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर पर चलाया गया विशेष ड्राइविंग अभियान

लॉकडाउन के बीच गुरुग्राम और दिल्ली बॉर्डर पर लोगों को लेन ड्राइविंग के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष अभियान की शुरुआत हुई. इस अभियान के तहत 3 अलग-अलग लेन पर वाहनों को जाने की अनुमति दी गई.

8.105 साल की उम्र में भी फिट हैं छनकौरा देवी

चरखी दादरी के गांव दातौली के 105 वर्षीय वृद्धा छनकौर अभी भी स्वस्थ रहती हैं. छनकौर की सुबह चाय की जगह आज भी राबड़ी के साथ होती है. वो रोटी से ज्यादा चने का साग और बाजरे की रोटी खाना पसंद करती हैं.

9.बास्केट में प्री-मैच्योर बच्ची मिलने के मामले में केस दर्ज

सोनीपत के पाटिल अस्पताल में एक प्री-मैच्योर नवजात बच्ची को मरने के लिए बास्केट में छोड़ दिया गया था. अब इस मामले में पुलिस की ओर से अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

10.जानें हरियाणा में आज क्या हैं फल-सब्जियों के दाम

फल और सब्जियां रोजमर्रा की अहम चीजें हैं. ईटीवी भारत पर रोजाना सबसे सटीक दाम हम आपको उपलब्ध करा रहे हैं.

1.करनाल: अनलॉक-1 को लेकर किन-किन चीजों पर मिली छूट?

नई गाइडलाइंस आने के बाद करनाल में भी कई तरह की नई रियायतें लोगों को दी गई हैं. अब जिले में सुबह 9 से शाम 7 बजे तक दुकानें खुलेंगी, जबकि रविवार को बाजार बंद रहेंगे.

2.पलवल में बारिश के सीजन से पहले 6 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य

पलवल में 6 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है. जिला उपायुक्त ने बताया कि बारिश के मौसम को देखते हुए जिले में करीब 6 लाख पौधे लगाए जाएंगे और उनका रखरखाव किया जाएगा.

3.पहली बारिश में ढह गई आमटी झील की दीवारें

पहली बारिश में ही हांसी की आमटी झील की दीवारें ढह गई और जमीन भी धंस गई. कुछ वक्त पहले ही नगर परिषद ने करोड़ों रुपये खर्च कर इस झील में काम कराया था.

4.अग्रवाल धर्मशाला को शेल्टर होम बनाकर भूला उकलाना प्रशासन!

उकलाना प्रशासन ने अग्रवाल सेवा सदन को शेल्टर होम बनाया था. जहां प्रवासी मजदूरों को रखा गया था, लेकिन अबतक प्रशासन ने धर्मशाला का 38 हजार रुपये का बिजली का बिल नहीं भरा है.

5.बिजली बिल संशोधन कानून के विरोध में सिरसा में प्रदर्शन

बिजली बिल संशोधन कानून 2020 के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया है. सिरसा में कर्मचारियों की ओर से काला दिवस मनाया गया.

6.गंगा दशहरे पर गंदे पानी के बीच श्रद्धालुओं ने की पूजा अर्चना

रादौर में गंगा दशहरे के अवसर पर श्रद्धालुओं ने यमुना नहर के गंदे पानी में पूजा अर्चना की. इस दौरान लोगों ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सरकार गाय और गंगा की बात करती है, लेकिन दोनों की हालत आज सबके सामने है.

7.गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर पर चलाया गया विशेष ड्राइविंग अभियान

लॉकडाउन के बीच गुरुग्राम और दिल्ली बॉर्डर पर लोगों को लेन ड्राइविंग के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष अभियान की शुरुआत हुई. इस अभियान के तहत 3 अलग-अलग लेन पर वाहनों को जाने की अनुमति दी गई.

8.105 साल की उम्र में भी फिट हैं छनकौरा देवी

चरखी दादरी के गांव दातौली के 105 वर्षीय वृद्धा छनकौर अभी भी स्वस्थ रहती हैं. छनकौर की सुबह चाय की जगह आज भी राबड़ी के साथ होती है. वो रोटी से ज्यादा चने का साग और बाजरे की रोटी खाना पसंद करती हैं.

9.बास्केट में प्री-मैच्योर बच्ची मिलने के मामले में केस दर्ज

सोनीपत के पाटिल अस्पताल में एक प्री-मैच्योर नवजात बच्ची को मरने के लिए बास्केट में छोड़ दिया गया था. अब इस मामले में पुलिस की ओर से अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

10.जानें हरियाणा में आज क्या हैं फल-सब्जियों के दाम

फल और सब्जियां रोजमर्रा की अहम चीजें हैं. ईटीवी भारत पर रोजाना सबसे सटीक दाम हम आपको उपलब्ध करा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.