ETV Bharat / state

टिड्डी भगाने की दवा के नाम पर धोखे का आरोप लगाते हुए सैलजा ने सीएम से मांगा जवाब - टिड्डी नाशक दवा घोटाला हरियाणा

हरियाणा कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने सरकार पर टिड्डी दल को मारने में प्रयोग की गई दवा को लेकर घोटाले के आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि जो दवा किसी काम की नहीं, सरकार ने उसका प्रयोग किया है. सरकार को किसानों को जवाब देना चाहिए.

haryana state president kumari selja comments on poor quality pesticide
कुमारी सैलजा
author img

By

Published : Jul 11, 2020, 3:44 PM IST

चंडीगढ़/दिल्ली: हरियाणा कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने हरियाणा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सैलजा ने कहा कि टिड्डी दल को भगाने के लिए प्रयोग की गई कीटनाशक दवाइयां नकली थी. सैलजा ने कहा कि ये घोटाला है, जिसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.

सैलजा ने लगाए घोटाले के आरोप

सैलजा ने कहा कि सरकार ने टिड्डी दल से किसानों को बचाने के लिए दिखावा किया है. हमने सरकार को टिड्डी दल को लेकर चेताया था, फिर भी सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है. उन्होंने कहा कि जब तक इसकी जांच नहीं होगी कुछ भी साफ नहीं होगा. इसकी जांच होनी चाहिए, जिससे की इसके पीछे के लोगों का पर्दाफाश हो सके.

टिड्डी भगाने की दवा पर सैलजा ने सीएम से मांगा जवाब, देखें वीडियो

साथ ही उन्होंने सीएम को घेरते हुए कहा कि किसानों के साथ हुए इस धोखे पर सीएम मनोहर लाल को जवाब देना चाहिए. लेकिन सीएम इस मामले पर कुछ भी नहीं बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि टिड्डी को मारने में प्रयोग की गई दवा नकली थी. ये बड़ा घोटाला हुआ है. इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, जिससे की दूध का दूध और पानी का पानी हो सके.

ये था मामला

बता दें कि हाल ही में हरियाणा के सोनीपत, झज्जर, रेवाड़ी, गुरुग्राम, महेंद्रगढ़, फरीदाबाद और रोहतक इन जिलों में टिड्डी दल का हमला हुआ था. इस हमले में किसानों को भारी नुकसान हुआ था. वहीं सरकार ने इस दल को मारने के लिए व्यापक स्तर पर प्रयास किए, लेकिन टिड्डी दल को मारने के लिए दवा का प्रयोग किया गया. जो जांच में नकली मिली.

ये भी पढ़ें:-सीएम मनोहर लाल ने की केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेड़कर से मुलाकात

प्रदेश में टिड्डी दल के हमले को भांपते हुए पानीपत और सोनीपत में क्लोरोपायरीफॉस 20 ईसी कीटनाशक की आपूर्ति हरियाणा भूमि सुधार एवं विकास निगम, पंचकूला की ओर से कीटनाशक कंपनी से की गई, लेकिन जब पलवल कृषि उपनिदेशक ने कीटनाशक के नमूने फरीदाबाद की प्रयोगशाला भेजे तो रिपोर्ट से पता चला कि क्लोरोपायरीफॉस 20 ईसी की बजाए सिर्फ 9.45 ईसी ही है.

चंडीगढ़/दिल्ली: हरियाणा कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने हरियाणा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सैलजा ने कहा कि टिड्डी दल को भगाने के लिए प्रयोग की गई कीटनाशक दवाइयां नकली थी. सैलजा ने कहा कि ये घोटाला है, जिसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.

सैलजा ने लगाए घोटाले के आरोप

सैलजा ने कहा कि सरकार ने टिड्डी दल से किसानों को बचाने के लिए दिखावा किया है. हमने सरकार को टिड्डी दल को लेकर चेताया था, फिर भी सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है. उन्होंने कहा कि जब तक इसकी जांच नहीं होगी कुछ भी साफ नहीं होगा. इसकी जांच होनी चाहिए, जिससे की इसके पीछे के लोगों का पर्दाफाश हो सके.

टिड्डी भगाने की दवा पर सैलजा ने सीएम से मांगा जवाब, देखें वीडियो

साथ ही उन्होंने सीएम को घेरते हुए कहा कि किसानों के साथ हुए इस धोखे पर सीएम मनोहर लाल को जवाब देना चाहिए. लेकिन सीएम इस मामले पर कुछ भी नहीं बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि टिड्डी को मारने में प्रयोग की गई दवा नकली थी. ये बड़ा घोटाला हुआ है. इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, जिससे की दूध का दूध और पानी का पानी हो सके.

ये था मामला

बता दें कि हाल ही में हरियाणा के सोनीपत, झज्जर, रेवाड़ी, गुरुग्राम, महेंद्रगढ़, फरीदाबाद और रोहतक इन जिलों में टिड्डी दल का हमला हुआ था. इस हमले में किसानों को भारी नुकसान हुआ था. वहीं सरकार ने इस दल को मारने के लिए व्यापक स्तर पर प्रयास किए, लेकिन टिड्डी दल को मारने के लिए दवा का प्रयोग किया गया. जो जांच में नकली मिली.

ये भी पढ़ें:-सीएम मनोहर लाल ने की केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेड़कर से मुलाकात

प्रदेश में टिड्डी दल के हमले को भांपते हुए पानीपत और सोनीपत में क्लोरोपायरीफॉस 20 ईसी कीटनाशक की आपूर्ति हरियाणा भूमि सुधार एवं विकास निगम, पंचकूला की ओर से कीटनाशक कंपनी से की गई, लेकिन जब पलवल कृषि उपनिदेशक ने कीटनाशक के नमूने फरीदाबाद की प्रयोगशाला भेजे तो रिपोर्ट से पता चला कि क्लोरोपायरीफॉस 20 ईसी की बजाए सिर्फ 9.45 ईसी ही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.