चंडीगढ़: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा संचालित की जाने वाली सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक) वार्षिक परीक्षा फरवरी/मार्च-2023 के लिए तैयारियां तेज कर दी है. इसी कड़ी में अब राजकीय, प्राइवेट स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों और गुरुकुल एवं विद्यापीठ की आईएनए मार्क्स, जरनल अवेयरनेस एंड लाइफ स्किल्स ग्रेड (जीएलएस), को-करिकुलर एक्टिविटीज ग्रेडिंग ऑनलाइन भरने की अंतिम तिथि को एक बार फिर से बढ़ा दिया है. अब इस तिथि को बढ़ाकर 14 फरवरी, 2023 कर दिया गया है.
वहीं, जो विद्यालय निर्धारित तिथि तक आईएनए मार्क्स, जरनल अवेयरनेस एंड लाइफ स्किल्स ग्रेड (जीएलएस), को-करिकुलर एक्टिविटी ग्रेडिंग ऑनलाइन नहीं भरते हैं तो ऐसे विद्यालयों को 500 रुपए प्रति परीक्षार्थी व अधिकतम 5000 रुपए जुर्माने के साथ 15 फरवरी से 18 फरवरी, 2023 तक ऑनलाइन अंक अपलोड करने होंगे. सम्बन्धित विद्यालय मुखिया समय रहते अंक अपलोड करना सुनिश्चित करें. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा इसके बाद किसी भी आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा, जिसके लिए सम्बन्धित विद्यालय मुखिया स्वयं जिम्मेदार होंगे.
हरियाणा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव और सचिव कृष्ण कुमार ने कहा है कि सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी नियमित परीक्षार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षा 7 से 15 फरवरी तक आयोजित की गई है.. वहीं, प्रदेश में 10वीं 12वीं के प्राइवेट छात्रों और ओपन स्कूल की प्रैक्टिकल परीक्षा 1 अप्रैल से 8 अप्रैल तक निर्धारित की गई है. बता दें कि प्रदेश में सभी परीक्षार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षा संबंधित विद्यालयों में संबंधित विषय के नियुक्त प्राध्यापकों और अध्यापकों द्वारा ही करवाई जानी है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड: 10वीं और 12वीं के इंटरनल असेसमेंट मार्क्स ऑनलाइन भरने की बढ़ाई गई तारीख