चंडीगढ़: किसान आंदोलन के कारण हरियाणा रोडवेज की बसें दिल्ली तक नहीं जा रही हैं. लेकिन अब हरियाणा रोजवेज गुरुग्राम के रास्ते दिल्ली तक बसों को चलाने की तैयारी में जुट गया है. चंडीगढ़ सेक्टर-17 आईएसबीटी में हरियाणा रोडवेज के एएसआई राजेंद्र कुमार ने बताया कि इस तरह की योजना तैयार की जा रही है, अभी बस अड्डों पर इसकी सूचना नहीं दी गई है. जैसे ही बस अड्डों पर आधिकारिक आदेश आ जाएंगे. वैसे ही दिल्ली के लिए बसें शुरू कर दी जाएंगी.
किराये में होगी बढ़ोतरी
रोडवेज अधिकारी ने बताया कि अगर दिल्ली की बसों को वाया गुरुग्राम भेजा जाता है तो किराये में बढ़ोतरी की जाएगी. उन्होंने बताया कि अभी तो चंडीगढ़ से दिल्ली का किराया करीब 300 रुपये है. लेकिन अगर नया गुरुग्राम होकर बसों को दिल्ली भेजा गया तो ये किराया 300 से बढ़कर 395 तक हो सकता है.
हरियाणा रोडवेज को हो रहा भारी नुकसान
किसान आंदोलन के चलते दिल्ली का रास्ता बंद है. यही कारण है कि हरियाणा रोडवेड की बसों सीधा रूट से दिल्ली नहीं जा रही हैं. अगर चंडीगढ़ से दिल्ली रूट की बात की जाए, तो इस रूट पर हजारों यात्री रोजाना सफर करते हैं.
ना सिर्फ चंडीगढ़ बल्कि इसी रूट पर अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत और सोनीपत से भी बड़ी संख्या में लोग दिल्ली का सफर करते हैं, लेकिन बसें बंद होने की वजह से रोडवेज को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. अब गुरुग्राम के रास्ते दिल्ली तक की बसें चलने के बाद उस नुकसान को भी थोड़ा कम किया जा सकेगा.
ये भी पढे़ं- हिसार कृषि विश्वविद्यालय ने गेहूं का ऐसा बीज तैयार किया है जिससे बढ़ जाएगी पैदावार