चंडीगढ़: मध्यप्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस पार्टी में मचे घमासान को लेकर हरियाणा के राजनीतिक गलियारों का माहौल गरमाने लगा है. पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया और अब सचिन पायलट द्वारा की गई बगावत के बाद विरोधी पार्टियां आमने सामने दिख रही हैं. इस मुद्दे को लेकर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और कांग्रेस के विधायकों के बीच वाक युद्ध भी छिड़ गया है.
उप मुख्यमंत्री ने क्या कहा था?
सचिन पायलट की तरफ से कांग्रेस पार्टी में की गई बगावत के बाद उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अगर इसी तरह से भागते रहे तो कांग्रेस में बचेगा क्या? उन्होंने कहा था कि इस बगावत की शुरुआत तो मध्यप्रदेश से हुई, फिर ऐसा ही राजस्थान में हुआ. जिस तरह से टिड्डी दल राजस्थान से हरियाणा में आया, उसी तरह से अगर हरियाणा कांग्रेस में भी कुछ आ जाता है तो आप यहां भी कई भागते देखोगे.
कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा का पलटवार
कांग्रेस के विधायक नीरज शर्मा का कहना है, बड़े शर्म की बात है कि सरकार का डिप्टी चीफ मिनिस्टर विधायकों की तुलना टिड्डी दल या जानवरों से करें. विधायक एक बड़ा सम्मानीय शब्द है और हम लाखों लोगों के प्रतिनिधि हैं, लेकिन यह मानव प्रवृति है कि हम अपने घर की चिंता नहीं करते, बल्कि पड़ोसी के बच्चों के बारे में ज्यादा सोचते हैं. उन्हें जान लेना चाहिए कि कांग्रेस संगठित है और संगठित रहेगी.
'कहीं हरियाणा सरकार का तख्ता न पलट हो जाए'
कांग्रेस के विधायक चिरंजीव राव ने दुष्यंत चौटाला पर करारा पलटवार करते हुए कहा है कि कहीं उनकी जननायक जनता पार्टी ही नहीं टूट जाये. उन्हें अपनी पार्टी पर ध्यान देना चाहिए. इनके विधायक उल्टे-सीधे बयान देते रहते हैं. विधायक देवेंद्र बबली भी नाराज चल रहे हैं. हमारे घर की चिंता करने की बजाये उन्हें अपने घर पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए. ऐसा न हो कि वे कांग्रेस की सरकारें गिराने में लगे रहें अऔ तख्ता पलट कर उनके विधायक कांग्रेस पार्टी में आ जाएं.
बहरहाल, क्या राजस्थान में सचिन पायलट की बगावत के बाद हरियाणा कांग्रेस में भी ऐसे हालात पैदा होंगे? क्या भाजपा-जजपा गठबंधन की तरफ से ऐसी कोई कोशिश की जाएगी? क्या कांग्रेस में तोड़फोड़ की कोशिशें कामयाब हो पाएंगी? अभी यह देखने के लिए इंतजार करना होगा कि यह सब संभव है या असंभव. फिलहाल मध्यप्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस पार्टी में हुई बगावत को लेकर हरियाणा के राजनीतिक गलियारों में भी आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी हो गया है
ये भी पढ़ें- नूंह में 6 दिन की बच्ची की कोरोना से मौत