ETV Bharat / state

सर्दी में चढ़ेगा हरियाणा में सियासी पारा, राजनीतिक पार्टियों ने शुरू की तैयारी

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 21, 2023, 4:02 PM IST

हरियाणा में दिसंबर का महिना राजनीतिक नजरिए से बेहद महत्त्वपूर्ण होगा। सभी राजनीतिक पार्टियां दिसंबर में अपनी गतिविधियां बढाएंगी। दिसंबर के लिए कांग्रेस और बीजेपी के कार्यक्रम तय हो गए हैं। वहीं आप समेत अन्य पार्टियां अपने-अपने कार्यक्रमों की रूपरेखा बना रही हैं.Haryana Political Party Preparation For December 2023 LokSabha Election2024

haryanapoliticalparty preparation for december 2023 lok sabha election 2024
पांच राज्यों के चुनावी नतीजों के बाद हरियाणा में चढ़ेगा सियासी पारा

चंडीगढ़: हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने में अभी एक साल बाकी है। विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में लोकसभा की सीटों पर चुनाव होंगे। यानि अगला साल चुनावी साल है। पर चुनाव की गरमाहट दिसंबर महिने से महसूस होने लगेगी. जब हरियाणा में सर्दी जोरो की होगी. ऐसा इसलिए क्योंकि राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं.ऐसा इसलिए भी होगा क्योंकि 3 दिसंबर को विधानसभा चुनावों के नतीजे हरियाणा के नेताओं का हरियाणा की राजनीति में कद भी तय करेंगे.

कांग्रेस का दिसंबर प्लान:तीन दिसंबर को मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ राज्य में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे. इन राज्यों में हरियाणा के नेताओं ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने अपनी-अपनी पार्टियों का इन राज्यों में जमकर प्रचार किया है. हरियाणा के कई नेताओं को महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी भी इन राज्यों में दी गई है. हरियाणा कांग्रेस के दिग्गज नेता इन राज्यों से अपना काम निपटाकर प्रदेश में कांग्रेस की कमान संभालेंगे. इस वजह से हरियाणा कांग्रेस ने दिसंबर के लिए अपना कार्यक्रम तय कर लिया है। कांग्रेस पार्टी फिर से विधानसभा क्षेत्र के अनुसार अपनी जन आक्रोश रैली शुरू करने जा रही है। इसकी शुरूआत 3 दिसंबर को इसराना में पार्टी की जन आक्रोश रैली से होगी। इसके बाद 10 दिसंबर को पानीपत में जनसंपर्क अभियान होगा। 17 दिसंबर को सिरसा में किसान मजदूर जन आक्रोश रैली की जाएगी। 24 दिसंबर को होडल और 7 जनवरी को लाडवा में जन आक्रोश रैली की जाएगी। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक अरोड़ा कहते हैं, 'कांग्रेस चुनावी मोड में कार्य कर रही है।सत्ताधारी बीजेपी- जेजेपी पूरी तरह निष्क्रिय है।' अशोक अरोड़ा के मुताबिक कॉंग्रेस के कार्यक्रमों में पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ ही हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा और तमाम पार्टी विधायक और वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।


बीजेपी की क्या है दिसंबर की तैयारी?: बीजेपी पार्टी भी पांच राज्यों के चुनावी नतीजों के बाद हरियाणा में कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करेगी। पार्टी के मीडिया प्रभारी संजय शर्मा कहते हैं कि अभी पार्टी की तमाम लीडरशिप पांच राज्यों के चुनावों में अपनी जिम्मेदारी निभा रही है। वहीं अभी हाल ही में पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष ने अपना पदभार संभाला है हालांकि हरियाणा बीजेपी की मिशन 2024 के लिए बड़ी बैठक पंचकूला में होने वाली है। यह बैठक 24 नवंबर को सुबह 11 बजे पंचकूला में होगी। बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल और प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही बैठक में सभी कैबिनेट मंत्री, राज्यमंत्री और विधायक भी शामिल होंगे। बैठक में सभी सांसद और 2019 के चुनाव में पार्टी के विधानसभा में उम्मीदवार रहे नेता, सभी जिला अध्यक्ष और प्रभारी भी मौजूद होंगे। इस बैठक में केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को लेकर चर्चा होगी।

जेजेपी भी कर रही राजस्थान के परिणामों का इंतजार:वहीं हरियाणा की सत्ता में अहम भूमिका निभाने वाली जननायक जनता पार्टी के नेता अभी राजस्थान चुनाव में व्यस्त हैं। पार्टी वहां के चुनाव खत्म होने के बाद ही हरियाणा के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करेगी।पार्टी के चीफ मीडिया कोऑर्डिनेटर दीपकमल सारण कहते हैं कि अभी दिसंबर के कार्यक्रम तय नहीं किए हैं। राजस्थान चुनाव के बाद हरियाणा के कार्यक्रम तय होंगे।

इनेलो और आप भी जल्द तय करेंगी दिसंबर की रूपरेखा: वहीं हरियाणा की क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टी इंडियन नेशनल लोकदल भी अभी थोड़ा इंतजार करती हुई दिखाई दे रही है। इनेलो के मीडिया सेल के राकेश सिंह कहते हैं कि जल्द ही पार्टी के नेता दिसंबर महीने के अपने कार्यक्रम जारी करने की तैयारी में है। वहीं आम आदमी पार्टी के नेता वैसे तो लगातार जनता के दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं लेकिन अभी इनके भी दिसंबर के कार्यक्रम फाइनल होने बाकि हैं।दरअसल इस वक्त पांच राज्यों के चुनाव में तमाम राजनीतिक दलों के नेता व्यस्त हैं। वहीं हरियाणा के किसान भी अगली फसल की बिजाई में व्यस्त है।वहीं दिसंबर में हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र भी होना है। इसके लिए तमाम राजनीतिक दल अपनी अपनी रणनीति भी तय करेंगे।

हरियाणा बीजेपी संगठन और सीएमओ कार्यालय में जल्द होगा फेरबदल! जानिए क्या है मायने ?
जानिए हरियाणा कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के लिए क्यों अहम हो सकते हैं पांच राज्यों के चुनावी नतीजे ?
जानिए क्या हाईकोर्ट के हरियाणा में निजी क्षेत्र में 75 फीसदी आरक्षण कानून रद्द करने का होगा सियासी असर ?

चंडीगढ़: हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने में अभी एक साल बाकी है। विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में लोकसभा की सीटों पर चुनाव होंगे। यानि अगला साल चुनावी साल है। पर चुनाव की गरमाहट दिसंबर महिने से महसूस होने लगेगी. जब हरियाणा में सर्दी जोरो की होगी. ऐसा इसलिए क्योंकि राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं.ऐसा इसलिए भी होगा क्योंकि 3 दिसंबर को विधानसभा चुनावों के नतीजे हरियाणा के नेताओं का हरियाणा की राजनीति में कद भी तय करेंगे.

कांग्रेस का दिसंबर प्लान:तीन दिसंबर को मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ राज्य में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे. इन राज्यों में हरियाणा के नेताओं ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने अपनी-अपनी पार्टियों का इन राज्यों में जमकर प्रचार किया है. हरियाणा के कई नेताओं को महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी भी इन राज्यों में दी गई है. हरियाणा कांग्रेस के दिग्गज नेता इन राज्यों से अपना काम निपटाकर प्रदेश में कांग्रेस की कमान संभालेंगे. इस वजह से हरियाणा कांग्रेस ने दिसंबर के लिए अपना कार्यक्रम तय कर लिया है। कांग्रेस पार्टी फिर से विधानसभा क्षेत्र के अनुसार अपनी जन आक्रोश रैली शुरू करने जा रही है। इसकी शुरूआत 3 दिसंबर को इसराना में पार्टी की जन आक्रोश रैली से होगी। इसके बाद 10 दिसंबर को पानीपत में जनसंपर्क अभियान होगा। 17 दिसंबर को सिरसा में किसान मजदूर जन आक्रोश रैली की जाएगी। 24 दिसंबर को होडल और 7 जनवरी को लाडवा में जन आक्रोश रैली की जाएगी। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक अरोड़ा कहते हैं, 'कांग्रेस चुनावी मोड में कार्य कर रही है।सत्ताधारी बीजेपी- जेजेपी पूरी तरह निष्क्रिय है।' अशोक अरोड़ा के मुताबिक कॉंग्रेस के कार्यक्रमों में पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ ही हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा और तमाम पार्टी विधायक और वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।


बीजेपी की क्या है दिसंबर की तैयारी?: बीजेपी पार्टी भी पांच राज्यों के चुनावी नतीजों के बाद हरियाणा में कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करेगी। पार्टी के मीडिया प्रभारी संजय शर्मा कहते हैं कि अभी पार्टी की तमाम लीडरशिप पांच राज्यों के चुनावों में अपनी जिम्मेदारी निभा रही है। वहीं अभी हाल ही में पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष ने अपना पदभार संभाला है हालांकि हरियाणा बीजेपी की मिशन 2024 के लिए बड़ी बैठक पंचकूला में होने वाली है। यह बैठक 24 नवंबर को सुबह 11 बजे पंचकूला में होगी। बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल और प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही बैठक में सभी कैबिनेट मंत्री, राज्यमंत्री और विधायक भी शामिल होंगे। बैठक में सभी सांसद और 2019 के चुनाव में पार्टी के विधानसभा में उम्मीदवार रहे नेता, सभी जिला अध्यक्ष और प्रभारी भी मौजूद होंगे। इस बैठक में केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को लेकर चर्चा होगी।

जेजेपी भी कर रही राजस्थान के परिणामों का इंतजार:वहीं हरियाणा की सत्ता में अहम भूमिका निभाने वाली जननायक जनता पार्टी के नेता अभी राजस्थान चुनाव में व्यस्त हैं। पार्टी वहां के चुनाव खत्म होने के बाद ही हरियाणा के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करेगी।पार्टी के चीफ मीडिया कोऑर्डिनेटर दीपकमल सारण कहते हैं कि अभी दिसंबर के कार्यक्रम तय नहीं किए हैं। राजस्थान चुनाव के बाद हरियाणा के कार्यक्रम तय होंगे।

इनेलो और आप भी जल्द तय करेंगी दिसंबर की रूपरेखा: वहीं हरियाणा की क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टी इंडियन नेशनल लोकदल भी अभी थोड़ा इंतजार करती हुई दिखाई दे रही है। इनेलो के मीडिया सेल के राकेश सिंह कहते हैं कि जल्द ही पार्टी के नेता दिसंबर महीने के अपने कार्यक्रम जारी करने की तैयारी में है। वहीं आम आदमी पार्टी के नेता वैसे तो लगातार जनता के दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं लेकिन अभी इनके भी दिसंबर के कार्यक्रम फाइनल होने बाकि हैं।दरअसल इस वक्त पांच राज्यों के चुनाव में तमाम राजनीतिक दलों के नेता व्यस्त हैं। वहीं हरियाणा के किसान भी अगली फसल की बिजाई में व्यस्त है।वहीं दिसंबर में हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र भी होना है। इसके लिए तमाम राजनीतिक दल अपनी अपनी रणनीति भी तय करेंगे।

हरियाणा बीजेपी संगठन और सीएमओ कार्यालय में जल्द होगा फेरबदल! जानिए क्या है मायने ?
जानिए हरियाणा कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के लिए क्यों अहम हो सकते हैं पांच राज्यों के चुनावी नतीजे ?
जानिए क्या हाईकोर्ट के हरियाणा में निजी क्षेत्र में 75 फीसदी आरक्षण कानून रद्द करने का होगा सियासी असर ?
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.