चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा के आगामी बजट सत्र के दौरान हरियाणा पुलिस को नया हेलीकॉप्टर मिल सकता है. हरियाणा की पुलिस की तरफ से हेलीकॉप्टर की मांग की गई थी. पुलिस के इस प्रस्ताव को हरियाणा के गृह मंत्री की तरफ से मंजूरी दे दी गई है. जिसे अब सरकार के पास भेज दिया गया है. सरकार की तरफ से अगर इसे मंजूरी मिल जाती है तो हरियाणा पुलिस हेलीकॉप्टर के साथ किसी भी तरह की रेस्क्यू ऑपरेशन में उतरेगी. हरियाणा गृह विभाग की तरफ से आगामी बजट सत्र को लेकर पुलिस विभाग को डबल इंजन हेलीकॉप्टर की मांग रखी गई है.
ये भी पढ़ें- 1 मार्च से खुलेंगे पहली और दूसरी कक्षा के लिए स्कूल, अभिभावकों में खुशी का माहौल
हरियाणा पुलिस विभाग के आला अधिकारियों की अहम बैठक हुई. जिसमें यह तय किया गया कि हरियाणा पुलिस के पास अपना हेलीकॉप्टर होना चाहिए. ताकि किसी भी आपात स्थिति में रेस्क्यू के दौरान हरियाणा पुलिस अपने हेलीकॉप्टर से मदद कर सके. हरियाणा पुलिस के पास हेलीकॉप्टर नहीं है और इसकी जरूरत को देखते हुए यह मांग पुलिस की तरफ से रखी गई है. दरअसल सभी विभागों की तरफ से बजट को लेकर अपने डिमांड भेजी जा रही है इसी के तहत गृह विभाग की तरफ से हरियाणा पुलिस को हेलीकॉप्टर मुहैय्या करवाने की मांग सरकार को भेज दी गई है.
गौरतलब है कि मानसून के दौरान यमुना और घग्गर नदी पर कई ऐसे रेस्क्यू ऑपरेशन हुए जिनमें सेना की मदद ली गई. सेना के हेलीकॉप्टर की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन पूरे किए गए. हरियाणा पुलिस के पास अगर अपना हेलीकॉप्टर होगा तो हरियाणा पुलिस तुरंत अपने स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन कर सकती है. सेना की मदद नहीं लेनी पड़ेगी. हरियाणा पुलिस की अगर इस मांग को सरकार की तरफ से मान लिया जाएगा तो हरियाणा पुलिस हेलीकॉप्टर के साथ किसी भी आपात स्थिति में काम करने के लिए पूरी तरह से तैयार होगी.
ये भी पढ़ें- रोहतक में राज्यसभा सांसद की गाड़ी को किसानों ने घेरा, लगाए बीजेपी मुर्दाबाद के नारे