चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस ने नशा तस्करी रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया है. अब हरियाणा में नशा तस्करी व तस्करों की सूचना लोग पुलिस को टोल फ्री और मोबाइल नंबर पर दे सकेंगे. इसमें अहम बात ये भी है कि सूचना देने वालों का नाम पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा.
हरियाणा पुलिस ने ये फैसला नशे के नेटवर्क को तोड़ने के लिए लिया है. ये व्यवस्था हरियाणा पुलिस ने विशेष प्लानिंग के तहत की है. इससे पुलिस आमजन के बीच अपना इंटेलीजेंस नेटवर्क भी मजबूत कर सकेगी.
-
Haryana Police urges people to share information about drug-peddlers at toll-free number
— ANI Digital (@ani_digital) December 26, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Read @ANI Story | https://t.co/KvGnOwdpOO pic.twitter.com/PoBCY7eUq4
">Haryana Police urges people to share information about drug-peddlers at toll-free number
— ANI Digital (@ani_digital) December 26, 2019
Read @ANI Story | https://t.co/KvGnOwdpOO pic.twitter.com/PoBCY7eUq4Haryana Police urges people to share information about drug-peddlers at toll-free number
— ANI Digital (@ani_digital) December 26, 2019
Read @ANI Story | https://t.co/KvGnOwdpOO pic.twitter.com/PoBCY7eUq4
इन नंबरों पर दे सकेंगे नशा तस्करों की जानकारी-
प्रदेश में नशा तस्करी को खत्म करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत हरियाणा पुलिस द्वारा टोल फ्री नंबर 1800-180-1314 जारी कर लोगों से इस संबंध में सूचना देने के लिए आग्रह किया गया है. अगर कोई भी व्यक्ति जिसके पास ड्रग सप्लाई नेटवर्क या इससे संबंधित कोई जानकारी है, तो वो पुलिस के साथ इस टोल फ्री नंबर पर साझा कर सकता है.
इसके अलावा मोबाइल नंबर 7087089947 और लैंडलाइन नंबर 01733-253023 पर भी जानकारी दी जा सकती है. नशे तस्करी के नेटवर्क के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी अंतरराज्यीय ड्रग सचिवालय के ई-मेल पर भी दी जा सकती है. सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी.
सही जानकारी देने वाले को दिया जाएगा ईनाम
साथ ही, सटीक और ठोस जानकारी देने के लिए हरियाणा पुलिस उस व्यक्ति को उपयुक्त इनाम भी देगी. हरियाणा के डीजीपी ने लोगों से निडर होकर आगे आने का अनुरोध करते हुए कहा कि पुलिस ने नशे की तस्करी को जड़ से मिटाने के लिए विशेष अभियान चलाया है. आमजन बिना किसी भय के दिए गए नंबरों या ई-मेल पर मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त संबंधी जानकारी पुलिस के साथ साझा करें.