चंडीगढ़ः दिल्ली पुलिस के मोस्टवांटेड अपराधी को हरियाणा पुलिस ने धर दबोचा है. सोनीपत जिले ने पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए 50 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस ने एक पिस्टल और 6 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. बदमाश पर दिल्ली पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
50 हजार थी इनाम राशि
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी की पहचान सोनीपत के ललहेड़ी निवासी मोनू के रूप में हुई है. गिरफ्तार आरोपी साल 2019 में दिल्ली पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने के बाद से फरार चल रहा था. दिल्ली पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था.
कई अन्य मामलों में भी है आरोपी
पूछताछ के दौरान, खुलासा हुआ कि पकड़ा गया आरोपी हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती, अपहरण और शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत कुल 18 मामलों में संलिप्त रहा है. आरोपी को सोनीपत के अनिल विहार के नजदीक से गुप्त सूचना के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ेंः प्रेमिका और कैब चालक की गोली मारकर की हत्या, गुजरात से धरा गया नेशनल अवॉर्डी बॉडी बिल्डर
ऐसे हुई गिरफ्तारी
जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम को एक गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध हथियारों के साथ एक मोस्ट वांटेड अपराधी अनिल विहार के पास किसी अन्य अपराध को अंजाम देने के इरादे से घूम रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत कार्रवाई में जुट गई और उसे धर दबोचा. गिरफ्तारी के बाद अब आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.