चंडीगढ़ः मंगलवार शाम को अंबाला पुलिस को एक धमकी भरा खत मिला था. जिसमें हरियाणा के साथ कई राज्यों को बम से उड़ाने की धमकी भी दी गई थी. धमकी भरा पत्र मिलने के बाद से हरियाणा पुलिस काफी अलर्ट हो चुकी है. इसी कड़ी में बुधवार को पुलिस ने पूरे प्रदेश में चेकिंग अभियान भी चलाया. धमकी भरे पत्र को लेकर पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने गंभीरता से जांच के आश्वासन दिए हैं.
धमकी भरे पत्र के बारे में पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने बताया कि पिछले दो दिन पहले कुछ गुप्त सूत्रों से सूचना मिली है पंजाब के कई प्रमुख स्थानों व रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है और उसकी भी जांच चल रही है. उन्होंने कहा कि हर धमकी को सच मानकर गंभीरता से जांच की जाती है. उन्होंने कहा कि इसकी गंभीरता से जांच की जा रही है और रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा बल भी तैनात किए गए हैं. साथ ही चेकिंग की जा रही है ताकि कोई भी अप्रिय घटना ना हो सके.
गंभीरता से जांच में जुटी पुलिस
पुलिस महानिदेशक ने कहा कि अप्रैल में पहले भी एक धमकी मिली थी. जिसमें लिखा था कि कुछ संदिग्ध हरियाणा के अंबाला व पंजाब के सरहिंद और पटियाला रेलवे स्टेशन उड़ाने की साजिश कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले तो गंभीरता से लेते हुए उसकी जांच शुरू कर दी. जिसके बाद जिस व्यक्ति ने ये कॉल किया था उसको भिवानी से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि उपरोक्त व्यक्ति का किसी भी आतंकवादी संगठन से कोई संबंध नहीं था और सिर्फ सुरक्षा बलों को परेशान करने के लिए धमकी दी थी.
इन राज्यों के नाम शामिल
आपको बता दें कि जिन रेलवे स्टेशन को उड़ा देने की कथित धमकी दी गई है उनमें श्री गंगानगर, बीकानेर, जोधपुर व जयपुर के अलावा पंजाब के फिरोजपुर, फरीदकोट, अमृतसर, जालंधर और बरनाला के साथ हरियाणा का रेवाड़ी रेलवे स्टेशन की शामिल है.
पहले भी मिल चुके हैं जिंदा बम
गौरतलब है कि इससे पहले 2014 में रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर जिंदा बम मिल चुका है. ऐसे में इस धमकी भरे पत्र के मिलने से पुलिस भी अलर्ट नजर आ रही है और लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्धों की धरपकड़ की जा रही है.