ETV Bharat / state

पीएम मोदी के जन्मदिन पर कोरोना वैक्सीनेशन में फिसड्डी रहा हरियाणा, देशभर में बना नया रिकॉर्ड - रिकॉर्ड वैक्सीनेशन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन (PM Narendra Modi Birthday) पर देशभर में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया था. इस मौके पर कई राज्यों ने रिकॉर्ड तोड़ वैक्सीनेश भी लगाई, लेकिन इस रेस में बीजेपी शासित प्रदेश होते हुए भी हरियाणा पीछे छूट गया. हरियाणा में समान्य दिनों की तरह ही वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया.

haryana-perform-average-in-corona-vaccination-record
पीएम मोदी के जन्मदिन पर कोरोना वैक्सीनेशन में फिसड्डी रहा हरियाणा
author img

By

Published : Sep 17, 2021, 9:08 PM IST

चंडीगढ़: गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 71वां जन्मदिन (PM Narendra Modi 71st Birthday) मनाया गया है. इस मौके पर रिकॉर्ड वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है. कोविन पोर्टल से मिले आंकड़ों के मुताबिक शाम 6.40 बजे तक कोरोना वैक्सीन की 2.20 करोड़ से ज्यादा डोज लगाई जा चुकी है, लेकिन इस अभियान में बीजेपी शासित राज्य हरियाणा ने ज्यादा रुची नहीं दिखाई. केंद्र की मुहीम में नबंर वन की होड़ करने वाली हरियाणा सरकार इस अभियान में फिसड्डी नजर आई.

शुक्रवार को हुए हरियाणा में कुल टीकाकरण की बात करें तो हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी अपडेट के मुताबिक आज सुबह से शाम 8 बजे तक 3 लाख 63 हजार 719 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है. जिसमें 2,62,351 लोगों को कोरोना का पहला टीका लगाया गया. वहीं 1 लाख 01 हजार 368 लोगों को कोरोना का दूसरा टीका लगाया गया है, आम तौर पर समान्य दिनों में 3.5 लाख लोगों की हरियाणा में पहले ही वैक्सीनेशन की जा रही है. ऐसे में कह सकते हैं कि पीएम मोदी का जन्म दिन के मौके पर रिकॉर्ड वैक्सीनेशन के लिए हरियाणा सरकार और प्रशासन ने कुछ खास कोशिशें नहीं की.

एक तरफ हरियाणा वैक्सीनेशन को लेकर पिछड़ गया वहीं देश के कई राज्यों ने एक दिन में कोरोना वैक्सीन लगाने के रिकॉर्ड बनाएं. बीजेपी शासित प्रदेश उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 9.28 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया. वहीं दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र रहा, जो कि गैर बीजेपी शासित प्रदेशों में वैक्सीन लगाने के मामले में टॉप पर रहा. अगर हम बीजेपी शासित प्रदेशों की बात करें तो उत्तर प्रदेश के बाद मध्य प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक और बिहार रहे, तो चलिए एक नजर डालते हैं टीकाकरण अभियान में देश राज्यों के हालात पर-

ये पढ़ें- युवाओं के फेफड़ों को अधिक प्रभावित नहीं करता है कोरोना वायरस : शोध

  • टीकाकरण अभियान में टॉप -5 राज्य
क्रम संख्या राज्य टीकाकरण
1 उत्तर प्रदेश 9,28,20,225
2 महाराष्ट्र7,17,92,614
3 मध्य प्रदेश5,57,82,935
4 गुजरात

5,53,76

,018

5 राजस्थान5,27,02,417

ये पढ़ें- पीएम के जन्मदिन पर वैक्सीनेशन का नया रिकॉर्ड, लगे 2.20 करोड़ से अधिक डोज

  • टीकाकरण अभियान में टॉप - 5 बीजेपी शासित राज्य
क्रम संख्या राज्य टीकाकरण
1 उत्तर प्रदेश 9,28,20,225
2 मध्य प्रदेश5,57,82,935
3 गुजरात5,53,76,018
4 कर्नाटक4, 90, 18, 037
5 बिहार 4, 69, 99, 258
  • टीकाकरण अभियान में टॉप - 5 गैर बीजेपी शासित राज्य
क्रम संख्या राज्य टीकाकरण
1 महाराष्ट्र 7, 08, 15, 786
2 राजस्थान5, 18, 03, 108
3 पश्चिम बंगाल 4, 89, 80, 159
4 आंध्र प्रदेश3, 60, 17, 987
5 केरल3, 29, 74, 236

पढ़ें: क्या कोविड टीकाकरण के बाद हैं हृदय स्वास्थ्य पर दीर्घकालिक प्रभाव?

चंडीगढ़: गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 71वां जन्मदिन (PM Narendra Modi 71st Birthday) मनाया गया है. इस मौके पर रिकॉर्ड वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है. कोविन पोर्टल से मिले आंकड़ों के मुताबिक शाम 6.40 बजे तक कोरोना वैक्सीन की 2.20 करोड़ से ज्यादा डोज लगाई जा चुकी है, लेकिन इस अभियान में बीजेपी शासित राज्य हरियाणा ने ज्यादा रुची नहीं दिखाई. केंद्र की मुहीम में नबंर वन की होड़ करने वाली हरियाणा सरकार इस अभियान में फिसड्डी नजर आई.

शुक्रवार को हुए हरियाणा में कुल टीकाकरण की बात करें तो हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी अपडेट के मुताबिक आज सुबह से शाम 8 बजे तक 3 लाख 63 हजार 719 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है. जिसमें 2,62,351 लोगों को कोरोना का पहला टीका लगाया गया. वहीं 1 लाख 01 हजार 368 लोगों को कोरोना का दूसरा टीका लगाया गया है, आम तौर पर समान्य दिनों में 3.5 लाख लोगों की हरियाणा में पहले ही वैक्सीनेशन की जा रही है. ऐसे में कह सकते हैं कि पीएम मोदी का जन्म दिन के मौके पर रिकॉर्ड वैक्सीनेशन के लिए हरियाणा सरकार और प्रशासन ने कुछ खास कोशिशें नहीं की.

एक तरफ हरियाणा वैक्सीनेशन को लेकर पिछड़ गया वहीं देश के कई राज्यों ने एक दिन में कोरोना वैक्सीन लगाने के रिकॉर्ड बनाएं. बीजेपी शासित प्रदेश उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 9.28 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया. वहीं दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र रहा, जो कि गैर बीजेपी शासित प्रदेशों में वैक्सीन लगाने के मामले में टॉप पर रहा. अगर हम बीजेपी शासित प्रदेशों की बात करें तो उत्तर प्रदेश के बाद मध्य प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक और बिहार रहे, तो चलिए एक नजर डालते हैं टीकाकरण अभियान में देश राज्यों के हालात पर-

ये पढ़ें- युवाओं के फेफड़ों को अधिक प्रभावित नहीं करता है कोरोना वायरस : शोध

  • टीकाकरण अभियान में टॉप -5 राज्य
क्रम संख्या राज्य टीकाकरण
1 उत्तर प्रदेश 9,28,20,225
2 महाराष्ट्र7,17,92,614
3 मध्य प्रदेश5,57,82,935
4 गुजरात

5,53,76

,018

5 राजस्थान5,27,02,417

ये पढ़ें- पीएम के जन्मदिन पर वैक्सीनेशन का नया रिकॉर्ड, लगे 2.20 करोड़ से अधिक डोज

  • टीकाकरण अभियान में टॉप - 5 बीजेपी शासित राज्य
क्रम संख्या राज्य टीकाकरण
1 उत्तर प्रदेश 9,28,20,225
2 मध्य प्रदेश5,57,82,935
3 गुजरात5,53,76,018
4 कर्नाटक4, 90, 18, 037
5 बिहार 4, 69, 99, 258
  • टीकाकरण अभियान में टॉप - 5 गैर बीजेपी शासित राज्य
क्रम संख्या राज्य टीकाकरण
1 महाराष्ट्र 7, 08, 15, 786
2 राजस्थान5, 18, 03, 108
3 पश्चिम बंगाल 4, 89, 80, 159
4 आंध्र प्रदेश3, 60, 17, 987
5 केरल3, 29, 74, 236

पढ़ें: क्या कोविड टीकाकरण के बाद हैं हृदय स्वास्थ्य पर दीर्घकालिक प्रभाव?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.