ETV Bharat / state

24 फरवरी से शुरू होगी अभय चौटाला की हरियाणा परिवर्तन यात्रा, नगर निगम चुनाव नहीं लड़ने का किया ऐलान - हरियाणा परिवर्तन यात्रा

इनेलो विधायक अभय चौटाला ने अपनी हरियाणा परिवर्तन यात्रा को लेकर चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय बजट 2023 पर सरकार को जमकर घेरा. अभय चौटाला ने ऐलान किया कि उनकी पार्टी हरियाणा में नगर निगम चुनाव नहीं लड़ेगी.

abhay chautala inld mla
abhay chautala inld mla
author img

By

Published : Feb 11, 2023, 4:33 PM IST

चंडीगढ़: इनेलो विधायक अभय चौटाला 24 फरवरी से हरियाणा परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करेंगे. 25 सितंबर को यात्रा का समापन होगा. अभय चौटाला ने कहा कि ये यात्रा लगातार चलेगी. वो रोजाना 15 से 20 किलोमीटर तक का सफर पैदल तय करेंगे. जिसमें वो 5 से 6 गांवों को कवर करेंगे. उन्होंने कहा कि हरियाणा में सभी 90 विधानसभा में उनकी यात्रा होकर गुजरेगी. एक विधानसभा में करीब तीन तक यात्रा रहेगी. अभय चौटाला ने बताया कि श्रृंगार गांव नूंह से इस यात्रा की शुरुआत होगी. उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा स्वतंत्रता सेनानी यहां से हैं. श्रीकृष्ण ने यहीं से 84 की यात्रा शुरू की थी. कुरुक्षेत्र में यात्रा संपन्न होगी.

चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अभय चौटाला ने उन मुद्दों को भी गिनवाया जिनको लेकर ये यात्रा शुरू की जा रही है. अभय चौटाला ने कहा कि इस यात्रा के दौरान हरियाणा सरकार की आठ साल की घोषणाओं पर लोगों से चर्चा की जाएगी. अभी तक गठबंधन सरकार ने कितना रुपया विज्ञापन पर खर्च किया? लोगों को उससे क्या फायदा हुआ? उसपर चर्चा की जाएगी. अभय चौटाला ने कहा कि हरियाणा में बेरोजगारी सबसे ज्यादा है. यहां कानून व्यवस्था के मामले में हालत खराब हैं. उन्होंने कहा कि जब हमने जब सरकार छोड़ी थी तो 1600 करोड़ खजाने में थे, लेकिन आज तीन लाख करोड़ से अधिक का कर्ज है.

अभय चौटाला ने कहा कि किसानों की अनदेखी हो रही है. हरियाणा में बिजली, पानी, बीज और खाद की किल्लत है. उन्होंने कहा कि अब प्रदेश के लोग परिवर्तन चाहते हैं, इसलिए यात्रा का नाम परिवर्तन यात्रा रखा है. अभय ने कहा कि आज सभी लोग इनसे (बीजेपी जेजेपी गठबंधन सरकार) पीछा छुड़ाना चाहते हैं. अभय चौटाला ने दावा किया कि अगर हमें मौका मिला, तो बिजली सस्ती देंगे, पानी और कृषि यंत्र किसानों को देंगे. केंद्र नहीं बनाएगा, तो एमएसपी को प्रदेश स्तर पर कानून बनाएंगे. उन्होंने कहा कि ओपीएस को भी हम सत्ता में आए तो बहाल करेंगे.

हरियाणा सरकार पर निशाना साधते हुए अभय चौटाला ने कहा कि सीएम मनोहर लाल पंचायतों को अधिकार देने की बात करते हैं, लेकिन उन्होंने उनपर अंकुश लगा दिया. जिसकी वजह से हरियाणा के सरपंच सरकार के खिलाफ सड़कों पर है. वो हरियाणा में ई टेंडरिंग और राइट टू रिकॉल के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मंत्री सरपंचों को अपनी हेकड़ी दिखाता है. उन्हें ये नहीं भूलना चाहिए कि सरपंचों को लोगों ने चुना है. मंत्रियों ने नहीं. अभय चौटाला ने दावा किया हम समाज के हर वर्ग के लिए काम करेंगे. 4200 किलोमीटर की यात्रा के दौरान आम लोगों में विश्वास पैदा किया जाएगा.

इस दौरान इनेलो नेता अभय चौटाला ने केंद्रीय बजट 2023 को लेकर कहा कि बीजेपी नेताओं ने केंद्र के बजट की पीठ थपथपाई. इसे क्रांतिकारी बताया, लेकिन इसमें किसान की सब्सिडी खत्म कर दी गई. किसान पर खर्च को कम किया. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में बड़े बड़े घोटाले हुए हैं. हम इन घोटालों को लेकर लोगों के बीच जाएंगे. और कांग्रेस-बीजेपी के शासन की पोल खोलेंगे. कि कैसे इन्होंने प्रदेश को लूटा है. अभय ने कहा कि ये सब बताने के लिए हमने इसके लिए यात्रा का माध्यम अपनाया. हम लोगों के घर घर जाकर इनकी नाकामियों को पहुंचाएंगे.

अभय चौटाला ने दावा किया कि उनकी सरकार आने पर वो हरियाणा को अव्वल बनाने के लिए काम करेंगे. पढ़े लिखे युवाओं को रोजगार देंगे. हर घर को रोजगार देंगे. जिन्हें रोजगार नहीं दे पाएंगे उन्हें 21000 रुपए देंगे. उन्होंने कहा कि धान घोटाले को हमने उजागर किया. ये प्रदेश का सबसे बड़ा घोटाला है. सीएम ने इसकी इंक्वायरी करने की बात कही थी. मैंने इसकी रिपोर्ट सीएम को दी थी, लेकिन आजतक कोई कार्रवाई नहीं हुई.

ये भी पढ़ें- BJP Meeting in Bhiwani: भिवानी मंथन से बीजेपी 2024 के लक्ष्य पर लगाएगी निशाना!, पहले दिन इन मुद्दों पर हुई चर्चा

उन्होंने कहा कि हरियाणा में गेंहू घोटाला, सरसों की खरीद घोटाला, शराब घोटाला, रजिस्ट्री घोटाला, छात्रवृति घोटाला, नौकरी के नाम पर घोटाला, आयुष्मान योजना में घोटाला, आज तक इन मामलों में कोई कार्रवाई नहीं हुई. अभय चौटाला ने कहा कि बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए वो एक एक लोगों से मिलेंगे. उन्होंने कहा कि उनकी जगह हरियाणा बजट सत्र में तीन दिन ओपी चौटाला जाएंगे. अभय चौटाला ने कहा कि वो हरियाणा में नगर निगम चुनाव नही लड़ेंगे, जो हमसे कोई स्वच्छ छवि का निर्दलीय समर्थन मांगेगा. उसको समर्थन देंगे.

चंडीगढ़: इनेलो विधायक अभय चौटाला 24 फरवरी से हरियाणा परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करेंगे. 25 सितंबर को यात्रा का समापन होगा. अभय चौटाला ने कहा कि ये यात्रा लगातार चलेगी. वो रोजाना 15 से 20 किलोमीटर तक का सफर पैदल तय करेंगे. जिसमें वो 5 से 6 गांवों को कवर करेंगे. उन्होंने कहा कि हरियाणा में सभी 90 विधानसभा में उनकी यात्रा होकर गुजरेगी. एक विधानसभा में करीब तीन तक यात्रा रहेगी. अभय चौटाला ने बताया कि श्रृंगार गांव नूंह से इस यात्रा की शुरुआत होगी. उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा स्वतंत्रता सेनानी यहां से हैं. श्रीकृष्ण ने यहीं से 84 की यात्रा शुरू की थी. कुरुक्षेत्र में यात्रा संपन्न होगी.

चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अभय चौटाला ने उन मुद्दों को भी गिनवाया जिनको लेकर ये यात्रा शुरू की जा रही है. अभय चौटाला ने कहा कि इस यात्रा के दौरान हरियाणा सरकार की आठ साल की घोषणाओं पर लोगों से चर्चा की जाएगी. अभी तक गठबंधन सरकार ने कितना रुपया विज्ञापन पर खर्च किया? लोगों को उससे क्या फायदा हुआ? उसपर चर्चा की जाएगी. अभय चौटाला ने कहा कि हरियाणा में बेरोजगारी सबसे ज्यादा है. यहां कानून व्यवस्था के मामले में हालत खराब हैं. उन्होंने कहा कि जब हमने जब सरकार छोड़ी थी तो 1600 करोड़ खजाने में थे, लेकिन आज तीन लाख करोड़ से अधिक का कर्ज है.

अभय चौटाला ने कहा कि किसानों की अनदेखी हो रही है. हरियाणा में बिजली, पानी, बीज और खाद की किल्लत है. उन्होंने कहा कि अब प्रदेश के लोग परिवर्तन चाहते हैं, इसलिए यात्रा का नाम परिवर्तन यात्रा रखा है. अभय ने कहा कि आज सभी लोग इनसे (बीजेपी जेजेपी गठबंधन सरकार) पीछा छुड़ाना चाहते हैं. अभय चौटाला ने दावा किया कि अगर हमें मौका मिला, तो बिजली सस्ती देंगे, पानी और कृषि यंत्र किसानों को देंगे. केंद्र नहीं बनाएगा, तो एमएसपी को प्रदेश स्तर पर कानून बनाएंगे. उन्होंने कहा कि ओपीएस को भी हम सत्ता में आए तो बहाल करेंगे.

हरियाणा सरकार पर निशाना साधते हुए अभय चौटाला ने कहा कि सीएम मनोहर लाल पंचायतों को अधिकार देने की बात करते हैं, लेकिन उन्होंने उनपर अंकुश लगा दिया. जिसकी वजह से हरियाणा के सरपंच सरकार के खिलाफ सड़कों पर है. वो हरियाणा में ई टेंडरिंग और राइट टू रिकॉल के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मंत्री सरपंचों को अपनी हेकड़ी दिखाता है. उन्हें ये नहीं भूलना चाहिए कि सरपंचों को लोगों ने चुना है. मंत्रियों ने नहीं. अभय चौटाला ने दावा किया हम समाज के हर वर्ग के लिए काम करेंगे. 4200 किलोमीटर की यात्रा के दौरान आम लोगों में विश्वास पैदा किया जाएगा.

इस दौरान इनेलो नेता अभय चौटाला ने केंद्रीय बजट 2023 को लेकर कहा कि बीजेपी नेताओं ने केंद्र के बजट की पीठ थपथपाई. इसे क्रांतिकारी बताया, लेकिन इसमें किसान की सब्सिडी खत्म कर दी गई. किसान पर खर्च को कम किया. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में बड़े बड़े घोटाले हुए हैं. हम इन घोटालों को लेकर लोगों के बीच जाएंगे. और कांग्रेस-बीजेपी के शासन की पोल खोलेंगे. कि कैसे इन्होंने प्रदेश को लूटा है. अभय ने कहा कि ये सब बताने के लिए हमने इसके लिए यात्रा का माध्यम अपनाया. हम लोगों के घर घर जाकर इनकी नाकामियों को पहुंचाएंगे.

अभय चौटाला ने दावा किया कि उनकी सरकार आने पर वो हरियाणा को अव्वल बनाने के लिए काम करेंगे. पढ़े लिखे युवाओं को रोजगार देंगे. हर घर को रोजगार देंगे. जिन्हें रोजगार नहीं दे पाएंगे उन्हें 21000 रुपए देंगे. उन्होंने कहा कि धान घोटाले को हमने उजागर किया. ये प्रदेश का सबसे बड़ा घोटाला है. सीएम ने इसकी इंक्वायरी करने की बात कही थी. मैंने इसकी रिपोर्ट सीएम को दी थी, लेकिन आजतक कोई कार्रवाई नहीं हुई.

ये भी पढ़ें- BJP Meeting in Bhiwani: भिवानी मंथन से बीजेपी 2024 के लक्ष्य पर लगाएगी निशाना!, पहले दिन इन मुद्दों पर हुई चर्चा

उन्होंने कहा कि हरियाणा में गेंहू घोटाला, सरसों की खरीद घोटाला, शराब घोटाला, रजिस्ट्री घोटाला, छात्रवृति घोटाला, नौकरी के नाम पर घोटाला, आयुष्मान योजना में घोटाला, आज तक इन मामलों में कोई कार्रवाई नहीं हुई. अभय चौटाला ने कहा कि बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए वो एक एक लोगों से मिलेंगे. उन्होंने कहा कि उनकी जगह हरियाणा बजट सत्र में तीन दिन ओपी चौटाला जाएंगे. अभय चौटाला ने कहा कि वो हरियाणा में नगर निगम चुनाव नही लड़ेंगे, जो हमसे कोई स्वच्छ छवि का निर्दलीय समर्थन मांगेगा. उसको समर्थन देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.