चंडीगढ़: हरियाणा में कल यानि 9 नवंबर को पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान (Haryana Panchayat Election Second Phase) होगा. दूसरे चरण में 9 जिलों में बुधवार को जिला परिषद और पंचायत समिति के उम्मीदवारों के लिए वोटिंग होगी. इन नौ जिलों में अंबाला, चरखी दादरी, गुरुग्राम, करनाल, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा और सोनीपत शामिल हैं. कुरुक्षेत्र जिले के लाडवा ब्लॉक के समालखा गांव में मतदान कल नही होगा.
सभी 9 जिलों में जिला परिषद (Voting for Zila Parishad in Haryana) और पंचायत समिति के लिए ईवीएम से मतदान करवाया जा रहा है. जिनमें 1244 पंचायत समिति 158 जिला परिषद की सीटें हैं. इन नौ जिलों के 48 लाख 67 हजार 132 मतदाता मतदान में भाग लेंगे. जिनमें 25 लाख 79 हजार 270 पुरुष मतदाता और 22 लाख 70 हजार 795 महिला मतदाता हैं. वहीं 67 अन्य कैटेगरी के मतदाता भी हैं.
9 जिलों में कुल 5963 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. जिनमें 976 संवेदनशील, 1023 अति संवेदनशील मतदान बूथ हैं. 9 जिलों में कुल 57 ब्लॉक हैं, जिनमें 2683 सरपंच, 25655 पंच हैं. पंचायत सरपंच और पंच के लिए 12 नवंबर को मतदान होगा. पंच पद के लिए मतदान बैलेट पेपर से होगा. जिन नौ जिलों में मतदान होना है, वहां चुनाव प्रक्रिया को पूरा करने के लिए करीब 36 हजार कर्मचारियों और अधिकारियों को तैनात किया गया है.
ये भी पढ़ें- पहला चरण: जिला परिषद और पंचायत समिति के लिए 70 प्रतिशत से ज्यादा मतदान