1.पीएम मोदी करेंगे सर्वदलीय बैठक
बजट सत्र से पहले 30 जनवरी को सर्वदलीय बैठक होगी, जिसकी अध्यक्षता पीएम मोदी करेंगे. 1 फरवरी को पेश होने वाले बजट से पहले मोदी सरकार सभी दलों से विचार-विमर्श करेगी. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होने वाली सर्वदलीय बैठक में सभी राजनीतिक दलों के दोनों सदनों के नेता मौजूद रहेंगे.
2.महात्मा गांधी की पुण्यतिथि आज
आज महात्मा गांधी की पुण्यतिथि है. पीएम मोदी समेत कई नेता राजघाट पर बापू को श्रद्धांजलि देंगे. इसके अलावा देश के कई जगहों पर बाबू की याद में आज कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
3.वेस्ट यूपी से आज दिल्ली कूच करेंगे किसान
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में शुक्रवार को किसानों की महापंचायत हुई. इसमें फैसला किया गया कि मुजफ्फरनगर और पश्चिमी यूपी के अन्य जिलों से किसान शनिवार को दिल्ली की तरफ कूच करेंगे.
4.आज गाजीपुर बॉर्डर जाएंगे INLD नेता अभय चौटाला
आज सुबह इनेलो नेता अभय चौटाला गाजीपुर बॉर्डर जाएंगे. उन्होंने हरियाणा के किसानों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में किसान गाजीपुर, सिंघु और टिकरी बॉर्डर पहुंचे.
5.कुमारी सैलजा आज करेंगी प्रेस कॉन्फ्रेंस
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर 12.30 बजे चंडीगढ़ कांग्रेस मुख्यालय में होगी. किसानों के मुद्दे पर सैलजा सरकार को घेर सकती है.
6.गुरुग्राम में आज से शुरू होगा तक पल्स पोलियो अभियान
गुरुग्राम में 31 जनवरी से 2 फरवरी तक पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा. कोरोना वैक्सीनेशन के बीच एएनएम और आंगनवाड़ी वर्कर्स ये प्लस पोलियो अभियान शुरू करेंगी.