संसद के बजट सत्र की आज होगी शुरुआत
संसद के बजट सत्र की शुरुआत आज से होगी. बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी 2021 को केंद्रीय बजट पेश करेंगी. सीतारमण वित्त मंत्री के रूप में अपना तीसरा बजट पेश करेंगी.
आज होगी राज्यसभा की व्यापार सलाहकार समिति की बैठक
केंद्र की मोदी सरकार 1 फरवरी को साल 2021-22 का आम बजट पेश करेगी. वहीं, इससे पहले व्यापार सलाहकार कमेटी की बैठक भी होने जा रही है. ये बैठक शुक्रवार को होगी.
भाकियू प्रमुख नरेश टिकैत ने मुजफ्फरनगर में आज बुलाई महापंचायत
मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन के प्रमुख नरेश टिकैत के आह्वान पर आज मुजफ्फरनगर में जीआईसी मैदान में महापंचायत होगी. इसमें सभी किसानों को 11 बजे तक पहुंचने के लिए कहा गया है.
चंडीगढ़ में कैब सर्विस की तर्ज पर शुरू होगी एंबुलेंस सर्विस
चंडीगढ़ में ऑनलाइन कैब सर्विस की तर्ज पर एंबुलेंस सर्विस शुरू की जाएगी. चंडीगढ़ में इस सर्विस को ऑस्ट्रेलियाई कंपनी शुरू कर रही है. मेयर रविकांत शर्मा इसकी शुरूआत करेंगे.
मुंबई में आज से बहाल होगी 204 लोकल ट्रेनें
मुंबई उपनगरीय क्षेत्र में आज से 204 विशेष लोकल ट्रेनें चलाई जाएंगी. रेलवे अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अतिरिक्त ट्रेनें चलाने के साथ ही उपनगरीय नेटवर्क पर चालू सेवाओं की कुल संख्या बढ़कर 2,985 हो जाएगी.
अमेजन प्राइम वीडियो पर आज रिलीज होगी 'मास्टर'
तमिल एक्शन थ्रिलर फिल्म 'मास्टर' आज अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. इस फिल्म में तलपति विजय और विजय सेतुपति मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म की पटकथा लोकेश कंगराज ने लिखी है और उन्होंने ही इसका निर्देशन भी किया है. 'मास्टर' फिल्म की कहानी जॉन दुराईराज नाम के एक शराबी प्रोफेसर (विजय) के आसपास घूमती है.