1.फरीदाबाद लघु सचिवालय के बाहर प्रदर्शन करेंगे 26 गांव के ग्रामीण
आज 26 गांव के ग्रामीण फरीदाबाद लघु सचिवालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे. ग्रामीण 26 गांव को नगर निगम में शामिल किए जाने की योजना का विरोध कर रहे हैं.
2.किसान सभा का फतेहाबाद लघु सचिवालय के बाहर प्रदर्शन आज
फतेहाबाद लघु सचिवालय के बाहर किसान सभा खराब फसलों के मुआवजे और कृषि कानून के खिलाफ आज प्रदर्शन करेगी, जिसमें जिले भर के किसान शामिल होंगे.
3.बिहार में आज रैली करेंगे पीएम मोदी
बिहार में हो रहे विधानसभा चुनाव में आज पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. एक दिवसीय दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री सासाराम, गया और भागलपुर में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे.
4.बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की रैली
राहुल गांधी की आज बिहार में हिसुआ और कहलगांव में रैलियां करेंगे. पूरे चुनाव के दौरान राहुल की 6 रैलियां होंगी. पार्टी ने तीन चरण के चुनाव के दौरान प्रत्येक चरण में उनकी दो-दो रैलियों का कार्यक्रम तय किया है. पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होगा.
5.मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज की सभा पर सस्पेंस बरकरार
बीजेपी की ओर से मध्यप्रदेश की पोहरी विधानसभा के छर्च क्षेत्र में आज होने वाली मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की चुनावी सभा पर सस्पेंस बरकरार है. पोहरी रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा सभा की अनुमति के लिए भाजपा का आवेदन चुनाव आयोग भोपाल और केंद्रीय चुनाव आयोग दिल्ली भेज दिया है.
6.उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत की जयंती आज
पूर्व उपराष्ट्रपति भैरो सिंह शेखावत की आज 97 वीं जयंती है. उनका जन्म 23 अक्टूबर 1923 को तत्कालिक जयपुर रियासत के गांव खाचरियावास (अब सीकर जिला) में हुआ था.
7.आज नवरात्रि का सातवां दिन
नवरात्रि का सातवां दिन मां कालरात्रि को समर्पित होता है. पौराणिक कथाओं के अनुसार, मां दुर्गा के कालरात्रि स्वरूप की पूजा करने से दुष्टों का अंत होता है. देवी मां के इस रूप को साहस और वीरता का प्रतीक मानते हैं. हिंदू मान्यताओं के अनुसार, मां दुर्गा ने दुष्टों का विनाश करने के लिए यह रूप लिया था.
8.चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला
चेन्नई सुपर किंग्स की मुंबई इंडियंस से आज भिड़ंत होगी. अगर चेन्नई मैच हारी तो प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी.