चौधरी चरण सिंह की जयंती को अन्नदाता दिवस के रूप में मनाएंगे रहे किसान
किसानों ने आज यानि 23 दिसंबर को चौधरी चरण सिंह की जयंती को अन्नदाता दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया था. आज देश व विदेश में रहने वाले सभी भारतीयों से एक समय का अन्न त्यागने का आग्रह किया गया है.
चंडीगढ़ में होगी हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आज चंडीगढ़ में मंत्रिमंडल की बैठक होगी. ये बैठक सुबह 11 बजे से हरियाणा सचिवालय में होगी. बैठक में कई अहम फैसलों पर चर्चा के बाद स्वीकृति दी जाएगी.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आज केंद्रीय मंत्रिमंडल की मीटिंग होगी. आज सुरक्षा और आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटियों की भी बैठक होनी है.
गृहमंत्री शाह कर सकते हैं असम का दौरा
गृह मंत्री अमित शाह आज असम जा सकते हैं. यहां उनकी मौजूदगी में कई कांग्रेस विधायक भाजपा में शामिल हो सकते हैं.
रेवाड़ी में चुनाव प्रचार करेंगे पूर्व सीएम हुड्डा
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज दोपहर बाद रेवाड़ी आएंगे. पूर्व सीएम कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम यादव के लिए चुनाव प्रचार करेंगे.
फतेहाबाद में किसान संगठनों की होगी बैठक
फतेहाबाद की अनाज मंडी में आज किसान संगठनों की मीटिंग होगी. फतेहाबाद से बीजेपी विधायक दुडाराम से किसान संगठन सरकार से समर्थन वापस लेने की मांग करेंगे.
पूर्व विधायक पलवल में किसानों को समर्थन देने पहुंचेंगे
पलवल में किसान आन्दोलन को लेकर धरने पर बेठे किसानों को समर्थन देने के लिए होडल क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व विधायक उदयभान अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचेंगे.
शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन एचटेट को लेकर करेंगे पीसी
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन जगबीर सिंह आज भिवानी में पत्रकारवार्ता करेंगे. इस दौरान वो HTET परीक्षाओं को लेकर जानकारी देंगे.
यमुनानगर में अखिल भारतीय किसान सभा देगी धरना
अखिल भारतीय संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर अखिल भारतीय किसान सभा आज सुबह 10:00 बजे से 4:00 बजे तक अनाज मंडी गेट जगाधरी पर उपवास रखकर धरना देगी.
हिसार में कांग्रेस नेता करेंगे पीसी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उमेद लोहान आज हिसार में प्रेसवार्ता करेंगे. इस दौरान वो किसान आंदोलन को लेकर चर्चा करेंगे.