बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
कैथल में मंगलवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
फरीदाबाद में होगी महापंचायत
फरीदाबाद के गांव सीही में बनाये जा रहे डंपिंग पॉइंट को लेकर दर्जनों गांव के लोगों की महापंचायत होगी. जिसके बाद उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा जाएगा.
चंडीगढ़ नगर निगम के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन
चंडीगढ़ कांग्रेस नगर निगम के बाहर विरोध प्रदर्शन करेगी. चंडीगढ़ में पानी के बिल बढ़ाने और टैक्स में बढ़ोतरी किए जाने को लेकर ये प्रदर्शन किया जाएगा.
MDU में दाखिले के लिए आवेदन का अंतिम दिन
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) से संबंधित महाविद्यालयों में ओपन काउंसिलिग के तहत आवेदन के लिए मंगलवार आखिरी दिन है. इसके बाद छात्रों के दाखिले का अवसर नहीं मिलेगा. ओपन काउंसिलिग में दाखिले के लिए छात्र निदेशालय के पोर्टल पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं.
रेलवे आज से 392 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा
आज से शुरू हो रही रेलवे की स्पेशल ट्रेनें लखनऊ, कोलकाता, पटना, वाराणसी जैसी जगहों से चलेंगी.
रिया चक्रवर्ती के भाई की न्यायिक हिरासत आज होगी खत्म
मुंबई में ड्रग्स मामले में जेल में बंद रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक की न्यायिक हिरासत 20 अक्टूबर को खत्म हो रही है. आज उनके वकील उनकी जमानत के लिए अर्जी दायर करेंगे.
IPL 2020: DC की आज होगी KXIP से भिड़ंत
IPL के 13वें सीजन का 38वां मैच किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शाम साढ़े 7 बजे से दुबई में खेला जाएगा.