चंडीगढ़: गुरुवार को हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रवि शंकर झा ने प्रदेश के नए राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को पद एवं गोपनीयता की शपथ (Governor Bandaru Dattatreya Take Oath) दिलाई. जिसके बाद उन्होंने बतौर हरियाणा के राज्यपाल होने के नाते पदभार संभाल लिया. बता दें कि इससे पहले बंडारू दत्तात्रेय हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल थे. वहीं हरियाणा के पूर्व राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य को त्रिपुरा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.
बंडारू दत्तात्रेय का काफी लंबा राजनीतिक करियर हैं. बंडारू संघ में एक्टिव कार्यकर्ता से नेता बने हैं. काफी लंबे समय तक बंड़ारू दत्तात्रेय ने बीजेपी पार्टी में कई अहम जिम्मेदारियों को संभाला. बंडारू दत्तात्रेय आंध्रप्रदेश में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष भी रहें हैं. साल 1991 में बंडारू दत्तात्रेय (Bandaru Dattatreya) दसवीं लोकसभा के लिए चुने गए थे.
ये पढ़ें- अब टूट जाएगा किसान आंदोलन और अपने समर्थकों के साथ रास्ता अलग कर लेंगे गुरनाम चढ़ूनी?
साल 1998 में वह दूसरी बार चुनाव जीते और वाजपेयी सरकार में शहरी विकास मंत्री बनाए गए. इसके बाद 1999 में फिर से वह जीत हासिल कर संसद पहुंच और केंद्रीय रेल राज्यमंत्री बनें. आखिरी बार साल 2014 में वह अपनी सिंकराबाद सीट से चुनाव जीते और केंद्रीय राज्यमंत्री श्रम एवं रोजगार (स्वतंत्र प्रभार) बनाए गए.
ये भी पढ़ेंः सस्पेंड होने के बाद बोले गुरनाम चढ़ूनी- मिशन यूपी के लिए, मिशन पंजाब को दबाया जा रहा है