नई दिल्ली/चंडीगढ़: क्राइम ब्रांच के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने हरियाणा से लापता हुई एक महिला को गुजरात के सूरत से ढूंढ निकाला है, जो मूलतः झज्जर की रहने वाली है. महिला के लापता होने की FIR इसी साल 18 जून को वेरी थाना में दर्ज हुई थी. सूचना के मुताबिक, महिला उस दिन मेडिसिन लेने के लिए मार्केट निकली थी. क्राइम ब्रांच के हेड कांस्टेबल गोपाल, कौशल विजय को लंबी छानबीन के बाद पता चला की महिला ने चार और पांच जुलाई को बेटी से बातचीत की थी.
ऐसे किया पुलिस ने ट्रेस: महिला ने कॉल इंटरनेट के जरिए किया था, इसलिए ट्रेस करने में समय लग रहा था, लेकिन टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने मोबाइल नंबर के बारे में पता लगाया. पता चला कि वह मोबाइल गुजरात के सूरत में चल रहा है और मोबाइल मनीष झा नाम के एक शख्स के नाम पर है, जो फैक्ट्री में काम करता है. आखिरकार पुलिस ने मनीष की मदद से लापता महिला को सूरत के सपना नगर इलाके से बरामद किया. पूछताछ में महिला ने बताया कि उसका किसी बात को लेकर फैमिली से विवाद था, जिसके बाद उसने दोनों बेटियों को पति के साथ घर पर छोड़कर जाने का फैसला लिया.
महिला ने बताया कि वो हरियाणा झज्जर से निकलकर रेवाड़ी होते हुए बस से जयपुर पहुंची. वहां सेवा बस से मुंबई के लिए निकली, जिससे कि वहां नौकरी कर सके. बस जब सूरत के इंडस्ट्रियल एरिया पहुंची तो वहीं उतर गई, क्योंकि उसे वहां पर काम मिलने का ऑप्शन था.
ये पढ़ें- हरियाणा: अगवा नाबालिग लड़की को बरामद कर पुलिस ने भेजा वन स्टॉप सेंटर, दोबारा हुई गायब
महिला के पिता जब आर्मी में थे तो उनकी पोस्टिंग कुछ समय के लिए सूरत में भी हुई थी. फिर वहीं आकर उसने प्राइमरी क्लास के बच्चों को ट्यूशन देना शुरू कर दिया और उसके बाद छोटा एक ब्यूटी पार्लर भी शुरू कर दी. वहीं इस मामले में डीसीपी मोनिका भारद्वाज ने बताया कि बरामद की गई महिला को हरियाणा पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है, जिससे आगे की वह कार्रवाई कर सके.
ये भी पढ़ें- नकली शराब बनाने का मामला: 25 हजार का इनामी बदमाश देहरादून से गिरफ्तार