चंडीगढ़: हरियाणा में लॉकडाउन (lockdown in haryana) 14 जून सुबह 5 बजे तक बढ़ा दिया गया है. हालांकि लॉकडाउन में प्रदेशवासियों को कई तरह की छूट दी गई है.
लॉकडाउन के लिए जारी नई गाइडलाइन (haryana lockdown guideline) के मुताबिक राज्य के बाजार ऑड-ईवन की तर्ज पर सुबह 9 से शाम 6 बजे तक खुलेंगे. इससे पहले पिछले हफ्ते 7 जून तक लॉकडाउन बढ़ाने के साथ ऑड-ईवन आधार पर दुकानों को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुलने की अनुमति दी गई थी.
ये भी पढ़िए: हरियाणा में बढ़ाया गया लॉकडाउन, इन चीजों के लिए दी गई छूट
बता दें कि हरियाणा में पिछले पांच हफ्ते से लॉकडाउन जारी है. हालांकि हर बार लॉकडाउन कुछ रियायतों के साथ एक-एक हफ्ते के लिए बढ़ाया जा रहा है. पिछले हफ्ते प्रदेश सरकार ने कुछ छूट के साथ लॉकडाउन को 7 जून तक बढ़ा दिया था. कोरोना की चेन तोड़ने के लिए प्रदेश में 3 मई से लॉकडाउन चल रहा है.