चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मांग की है कि खेल मंत्री संदीप सिंह को तत्काल प्रभाव से पदमुक्त किया जाए, ताकि जांच सही दिशा में हो सके. सुशील गुप्ता ने राज्यपाल को पत्र लिखकर यह भी मांग की है कि खेल मंत्री को 26 जनवरी को गणतंत्र के उत्सव पर झंडा ना फहराने दिया जाए.
आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता ने हरियाणा के राज्यपाल को लिखे पत्र में अनुरोध किया है कि एक महिला कोच द्वारा खेल मंत्री संदीप सिंह पर अपराधिक मुकदमा दर्ज करवाया हुआ है. लेकिन आज तक सरकार ने संदीप सिंह को पद से मुक्त नहीं किया है, जो कि सीधे-सीधे कानून का उल्लंघन है. गुप्ता ने कहा हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप की जांच पूरी होने तक उसे पदमुक्त किया जाना चाहिए ताकि महिला कोच के आरोपों की निष्पक्ष जांच हो सके.
ये भी पढ़ें- Junior Coach Molestation Case: महिला कांग्रेस का संदीप सिंह के खिलाफ प्रदर्शन, पद से हटाने के साथ गिरफ्तारी की मांग
सुशील गुप्ता ने मांग की है कि अगर हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह पेहोवा जिला कुरूक्षेत्र में गणतंत्र दिवस के उपल्क्ष में झंडा फहराते हैं तो उनको मुख्य अतिथि के रूप में झंडा न फहराने दिया जाए. क्योंकि उन पर अपराधिक मुकदमा दर्ज किया गया है. सुशील गुप्ता ने चेतावनी दी कि अगर फिर भी वो ऐसा करते हैं तो आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता काली पट्टी बांधकर उनका विरोध करेंगे.
भारतीय हॉकी टीम के पूर्व स्टार खिलाड़ी और हरियाणा के खेल मंत्री रहे संदीप सिंह पर महिला कोच ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. इन्हीं आरोपों के आधार पर 31 दिसंबर की शाम को चंडीगढ़ पुलिस ने संदीप सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया था. छेड़छाड़ का आरोप लगने के बाद संदीप सिंह ने अपना खेल विभाग का कार्यभार मुख्यमंत्री मनोहर लाल को सौंप दिया लेकिन उन्होंने अभी तक मंत्री पद से इस्तीफा नहीं दिया है. इसके अलावा सरकार ने 26 जनवरी पर ध्वजारोहण कार्यक्रम की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में संदीप सिंह का भी नाम है. संदीप सिंह कुरुक्षेत्र के पिहोवा में झंडा फहरायेंगे.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में जूनियर कोच से छेड़छाड़ मामला: पिहोवा पहुंचे संदीप सिंह, बोले- झूठे आरोप लगा देने से कोई दोषी नहीं होता