चंडीगढ़: हरियाणा सरकार के मंत्री संदीप सिंह पर लगे जूनियर महिला कोच से छेड़छाड़ के आरोप में प्रदेश सरकार लगातार सवालों के घेरे में है. विपक्ष एक तरफ जहां लगातार मंत्री संदीप सिंह को बर्खास्त करने की मांग कर रहा है. छेड़छाड़ मामले की पीड़ित जूनियर महिला कोच ने एक बार फिर से हरियाणा के डीजीपी को पत्र लिखा है.
जूनियर महिला कोच ने डीजीपी को लिखे पत्र में कहा कि वे पुलिस की सुरक्षा से परेशान हैं. उन्होंने उसकी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को हटाने की मांग की है. जूनियर कोच ने डीजीपी हरियाणा को लिखे है कि तत्काल सुरक्षाकर्मियों को हटाया जाये. इसके साथ ही उन्होंने पत्र में इस पूरे मामले की जांच चंडीगढ़ एसआईटी को जल्द पूरी करने के निर्देश देने को भी कहा गया है.
जूनियर कोच द्वारा हरियाणा के डीजीपी को लिखे पत्र में आरोप लगाए गये हैं कि सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी उस पर दबाव बना रहे हैं. सुरक्षाकर्मी उसके घर में आने वाले नौकरों से भी झगड़ा करते रहते हैं. इन्हीं परेशानियों के चलते जूनियर कोच ने कहा कि उन्हें ऐसी सुरक्षा नहीं चाहिए, जो उनकी सुरक्षा ना कर सके. बता दें कि इस मामले में कोच ने यौन शोषण के मामले में संदीप सिंह के खिलाफ 31 दिसंबर 2022 को चंडीगढ़ में एफआईआर दर्ज करवाई थी.
इस मामले के सामने आने के बाद जूनियर कोच को सुरक्षा भी हरियाणा सरकार की ओर से दी गई थी. इतना ही नहीं, इस मामले में सामाजिक संगठन और विभिन्न राजनीतिक दल मंत्री संदीप सिंह की बर्खास्तगी की मांग भी कर रहे हैं. हालांकि हरियाणा सरकार ने संदीप सिंह ने आरोप लगाये जाने के बाद खेल विभाग सीएम को वापस कर दिया था लेकिन अभी भी वो हरियाणा सरकार में मंत्री के तौर पर बने हुए हैं.