ETV Bharat / state

New Haryanvi Song: विदेशी स्टाइल में छा गये हरियाणा आले 'देसी बालक गामा के', धमाल मचा रहा ये नया हरियाणवी गाना, आपने देखा क्या - haryanvi Rap Song 2023

घने तू नखरे ना दिखा/हम ताते सूरज शामा के/ घनी तू एंडी ना पाके/ मन्ने टापे जंगल पनामा के/देसी बालक गामा के हम/ देसी बालक गामा के. इन दिनों ये हरियाणवी रैप सॉन्ग जबरदस्त पॉपुलर हो रहा है. यूट्यूब पर इस गाने को कई करोड़ लोग देख चुके हैं. गाने इरशाद खान (Irshad Khan Song) के हैं.

Irshad Khan Song
Desi Balak Gama Ke
author img

By

Published : Jun 15, 2023, 8:42 PM IST

Updated : Jun 15, 2023, 9:39 PM IST

चंडीगढ़: इन दिनों एक हरियाणवी गाना सोशल मीडिया और यूट्यूब पर जमकर धूम मचा रहा है. गाने के बोल हैं 'देसी बालक गामा के'. इस गाने की खास बात ये है कि ये हरियाणवी रैप स्टाइल में गाया गया. गाने के बोल शुद्ध हरियाणवी हैं लेकिन स्टाइल पॉप सिंगर वाली, जो कि दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. हरियाणवी संगीत की दुनिया में अभी इस तरह के गाने कम हैं. शायद इसीलिए इस गाने को खास पसंद किया जा रहा है.

ये भी देखें- लड़की कर रही थी शादी, तभी बंदूक लेकर पहुंचा पुराना आशिक, Kay D का नया हरियाणवी गाना मचा रहा धमाल

'देसी बालक गामा के' गाना करीब एक महीने पहले रिलीज हुआ है. मुश्किल से 30 दिन के अंदर इस गाने को यूट्यूब पर 22 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. कम समय में ही ये गाना यूट्यूब पर हिट हो गया है. कई बड़े-बड़े सिंगर के गाने इतने कम समय में इतना लोकप्रिय नहीं होते. 'देसी बालक गामा के' गाने को लिखा है इरसाद खान ने. गाने को खुद इरशाद खान ने ही अपनी आवाज में गाया है. गाने का संगीत तैयार किया है जेएसपी म्यूजिक ने. एलबम में कैमरे पर नजर आ रहे हैं खुद इरशाद खान.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

ये भी देखें- इस हरियाणवी गाने ने तोड़ दिया रिकॉर्ड, 15 घंटे में 2 मिलियन से ज्यादा Views

हरियाणावी गीत और संगीत इन दिनों हर जगह धूम मचा रहे हैं. हरियाणवी स्टाइल और टशन दर्शकों को खासा आकर्षित करता है. हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री का जलवा ये है कि दूसरे राज्यों के कलाकार भी अब यहां काम करने का सपना देखते हैं. हरियाणा का देसी और ग्रामीण ठाठ पर्दे पर काफी पसंद किया जा रहा है. हरियाणा परिवेश पर आधारित कई बॉलीवुड फिल्में भी हिट हो चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- New Haryanvi Songs: पुलिस हिरासत से प्रेमिका को उठा ले गया छोरा हरियाणवी, कुंडली में लिखी है 'दाल सरकारी'

चंडीगढ़: इन दिनों एक हरियाणवी गाना सोशल मीडिया और यूट्यूब पर जमकर धूम मचा रहा है. गाने के बोल हैं 'देसी बालक गामा के'. इस गाने की खास बात ये है कि ये हरियाणवी रैप स्टाइल में गाया गया. गाने के बोल शुद्ध हरियाणवी हैं लेकिन स्टाइल पॉप सिंगर वाली, जो कि दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. हरियाणवी संगीत की दुनिया में अभी इस तरह के गाने कम हैं. शायद इसीलिए इस गाने को खास पसंद किया जा रहा है.

ये भी देखें- लड़की कर रही थी शादी, तभी बंदूक लेकर पहुंचा पुराना आशिक, Kay D का नया हरियाणवी गाना मचा रहा धमाल

'देसी बालक गामा के' गाना करीब एक महीने पहले रिलीज हुआ है. मुश्किल से 30 दिन के अंदर इस गाने को यूट्यूब पर 22 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. कम समय में ही ये गाना यूट्यूब पर हिट हो गया है. कई बड़े-बड़े सिंगर के गाने इतने कम समय में इतना लोकप्रिय नहीं होते. 'देसी बालक गामा के' गाने को लिखा है इरसाद खान ने. गाने को खुद इरशाद खान ने ही अपनी आवाज में गाया है. गाने का संगीत तैयार किया है जेएसपी म्यूजिक ने. एलबम में कैमरे पर नजर आ रहे हैं खुद इरशाद खान.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

ये भी देखें- इस हरियाणवी गाने ने तोड़ दिया रिकॉर्ड, 15 घंटे में 2 मिलियन से ज्यादा Views

हरियाणावी गीत और संगीत इन दिनों हर जगह धूम मचा रहे हैं. हरियाणवी स्टाइल और टशन दर्शकों को खासा आकर्षित करता है. हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री का जलवा ये है कि दूसरे राज्यों के कलाकार भी अब यहां काम करने का सपना देखते हैं. हरियाणा का देसी और ग्रामीण ठाठ पर्दे पर काफी पसंद किया जा रहा है. हरियाणा परिवेश पर आधारित कई बॉलीवुड फिल्में भी हिट हो चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- New Haryanvi Songs: पुलिस हिरासत से प्रेमिका को उठा ले गया छोरा हरियाणवी, कुंडली में लिखी है 'दाल सरकारी'

Last Updated : Jun 15, 2023, 9:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.