चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. बुधवार को प्रदेश में 1986 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. इन मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग के लिए राहत की बात ये है कि कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट अच्छा चल रहा है.
19 हजार से ज्यादा एक्टिव मरीज
बुधवार को सबसे ज्यादा मरीज 286 गुरुग्राम, 262 फरीदाबाद, 215 हिसार, 146 पंचकूला, 131 सोनीपत, 125 अंबाला, 117 करनाल और 100 कुरुक्षेत्र में मिले. इन मरीजों के मिलने से हरियाणा में एक्टिव मरीजों की संख्या 19,276 हो गई है. प्रदेश में अब तक 1 लाख 16 हजार 856 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.
प्रदेश का रिकवरी रेट भी अच्छा चल रहा है. बुधवार को नए मरीजों से ज्यादा संख्या में मरीज ठीक हुए. एक दिन में 2571 मरीज ठीक हुए. इनमें सबसे ज्यादा 434 करनाल, 299 फरीदाबाद, 259 हिसार, 196 पानीपत, 159 गुरुग्राम, 164 सोनीपत, 139 रोहतक और 137 अंबाला में ठीक हुए. प्रदेश में अब तक करीब 96 हजार 347 मरीज ठीक होकर अपने जा चुके हैं. बुधवार को ठीक हुए मरीजों को स्वास्थ्य विभाग ने होम क्वारंटीन किया है.
एक दिन में 27 की मौत
हरियाणा में बुधवार को 27 लोग कोरोना से जंग हार गए. इन मरीजों की मौत से प्रदेश में कोरोना से मरने वाले मरीजों का आंकड़ा 1233 हो गया है. वहीं प्रदेश में करीब 401 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है. जिनमें से 345 ऑक्सीजन सपोर्ट और 56 वेंटिलेटर पर हैं.
ये भी पढ़ें:-पार्कों में अतिक्रमण से परेशान शहरवासी, अधिकारियों का दावा- जल्द करेंगे समाधान
स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में अब तक 17,58,243 लोगों के सैंपल लिए, जिनमें से 16,34,605 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई. वहीं 6782 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. हरियाणा में इन दिनों कोरोना से 27 दिन में मरीज डबल हो रहे हैं. वहीं प्रदेश का रिकवरी रेट भी बढ़कर 82.45 प्रतिशत हो गया है.