चंडीगढ़: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बड़ी घोषणा की है. सीएम ने ऐलान किया है कि कांवड़ ले जाते वक्त अगर किसी कांवड़िए की मौत हो जाती है तो उसके परिजनों को सरकार की ओर से 2 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी.
घायल कांवड़ियों को भी सहायता राशि
इसके साथ ही सीएम ने ये भी ऐलान किया है कि हादसे में गंभीर रुप से घायल होने पर कांवड़िए को 1 लाख और घायल होने पर सरकार की ओर से 50 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी. जिससे वो अपना इलाज करवा सकेंगे.
कांवड़ ले जाते वक्त होते हैं हादसे
कई बार कांवड़ ले जाते वक्त कांवड़िए हादसे का शिकार हो जाते हैं. अभी हाल ही में हरियाणा के 4 कांवड़ियों की उत्तराखंड के नरेंद्रनगर में हुए हादसे में मौत हो गई थी. जिसके बाद अब हरियाणा सरकार ने सहायता राशि देने का ऐलान किया है.