चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने पहली अक्टूबर से प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले पहली, दूसरी और तीसरी कक्षाओं (haryana primary School Reopen) तक के छात्रों के लिए भी स्कूलों को खोलने का फैसला किया है. हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि इन विद्यार्थियों के लिए विभाग द्वारा जारी एसओपी की अनुपालना करते हुए कक्षाएं लगाई जाएंगी.
उन्होंने बताया कि इन कक्षाओं के विद्यार्थियों को गृह मंत्रालय द्वारा जारी पत्र के अनुसार अपने माता-पिता की पूर्व-अनुमति के साथ स्कूल आने की अनुमति होगी. इससे पहले हरियाणा सरकार ने एक सितंबर से सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले चौथी व पांचवीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूलों को खोलने का फैसला किया था. वहीं उससे पहले सरकार ने बीती 23 जुलाई से छठी से आठवीं तक के बच्चों के लिए स्कूल खोलने का फैसला किया था. वहीं 17 जुलाई से 9वीं और 12वीं के बच्चों के लिए स्कूल खोल दिए थे.
ये भी पढ़ें- Haryana School Reopen: हरियाणा में छठी से आठवीं तक खुले स्कूल, जानिए कक्षाओं में कैसे पढ़ रहे हैं विद्यार्थी
शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा में कोरोना के मामले अब काफी कम हो गए हैं. ऐसे में सरकार ने स्कूलों को खोल दिया है. हालांकि इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी गई है. खासकर बच्चों के लिए नियमों का पालन करना बेहद जरूरी होगा. सभी अध्यापकों को भी है निर्देश दिया गया है कि वह इस बात का ध्यान रखें कि सभी बच्चों द्वारा नियमों का पालन किया जा रहा है.
सभी बच्चे मास्क लगाकर ही स्कूल में आए और क्लासरूम में भी मास्क लगाकर ही बैठें. इसके अलावा स्कूल में सैनिटाइजर के भी पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए. कक्षा में भी बच्चों को उचित दूरी पर बैठाया जाएगा. जहां भी लापरवाही पाई गई उसी स्कूल पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Haryana Corona Update: पूरे प्रदेश में 118 से भी कम कोरोना मरीज, मंगलवार को मिले 17 नए केस
बता दें कि, हरियाणा में कोरोना से हालात (Haryana Corona Update) सुधर रहे हैं. धीरे-धीरे अब कोरोना के नए मरीज और एक्टिव मरीजों की संख्या कम होती जा रही है. मंगलवार को प्रदेशभर से सिर्फ 17 नए मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही हरियाणा में एक्टिव मरीजों (Haryana Corona Active Case) की संख्या घटकर 118 हो गई है. वहीं अबतक हरियाणा में 9,807 मरीज कोरोना से जान गंवा चुके हैं. हरियाणा का रिकवरी रेट 98.68 फीसदी है.