ETV Bharat / state

हरियाणा सरकार ने 642 नए चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र जारी करने के दिए आदेश - स्वास्थ्य विभाग हरियाणा न्यूज

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार ने 642 नए चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र जारी करने के आदेश दिए हैं. पढ़ें पूरी खबर.

Haryana Government ordered
Haryana Government ordered
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 9:59 AM IST

चंडीगढ़: प्रदेश में कोविड-19 के संक्रमण के चलते कोरोना वारियर्स का काम बढ़ता जा रहा है. इस महामारी को देखते हुए प्रदेश सरकार ने 642 नए चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र जारी करने के आदेश दिए हैं.

ये जानकारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज दी उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कोरोना महामारी को रोकने के लिए एक और बड़ा कदम उठाया है. इससे प्रदेश में विशेषज्ञ और एमबीबीएस योग्यता वाले डॉक्टरों की कमी को कुछ हद तक पूरा किया जा सकेगा.

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि साल 2020 की नवीनतम भर्ती की विशेष मेरिट सूची में इन चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र जारी किए गए हैं. अब 642 नए डॉक्टरों के आ जाने के बाद विभाग के पास 166 विशेषज्ञ डॉक्टर और 788 एमबीबीएस योग्यता वाले डॉक्टर उपलब्ध हो जाएंगे.

कोरोना वायरस के चलते बड़ी संख्या में चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र जारी करना विभाग की एक बड़ी उपलब्धि में शामिल हो गया है. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि चयनित किए गए डॉक्टरों को 15 दिनों के अंदर अंदर अपने विभाग में ज्वाइन करने के निर्देश दे दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- नूंह में धर्म परिवर्तन की चर्चाओं पर बोले सीएम खट्टर, कहा- लाएंगे धर्म स्वतंत्र विधेयक

ड्यूटी ज्वाइन करने वाले डॉक्टर्स के नियुक्ति पत्र विभाग की वेबसाइट पर अपलोड भी कर दिए गए हैं. चयनित उम्मीदवार अपनी इच्छा के अनुसार सिविल सर्जन को रिपोर्ट कर सकते हैं. सिविल सर्जन द्वारा रिक्त पदों के अनुरूप उनकी नियुक्ति की जाएगी. हरियाणा स्वास्थ्य विभाग में 642 नए चिकित्सा अधिकारियों के आने के बाद प्रदेश में कुल 166 विशेषज्ञ डॉक्टर तथा 788 एमबीबीएस योग्यता वाले डॉक्टर होंगे.

चंडीगढ़: प्रदेश में कोविड-19 के संक्रमण के चलते कोरोना वारियर्स का काम बढ़ता जा रहा है. इस महामारी को देखते हुए प्रदेश सरकार ने 642 नए चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र जारी करने के आदेश दिए हैं.

ये जानकारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज दी उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कोरोना महामारी को रोकने के लिए एक और बड़ा कदम उठाया है. इससे प्रदेश में विशेषज्ञ और एमबीबीएस योग्यता वाले डॉक्टरों की कमी को कुछ हद तक पूरा किया जा सकेगा.

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि साल 2020 की नवीनतम भर्ती की विशेष मेरिट सूची में इन चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र जारी किए गए हैं. अब 642 नए डॉक्टरों के आ जाने के बाद विभाग के पास 166 विशेषज्ञ डॉक्टर और 788 एमबीबीएस योग्यता वाले डॉक्टर उपलब्ध हो जाएंगे.

कोरोना वायरस के चलते बड़ी संख्या में चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र जारी करना विभाग की एक बड़ी उपलब्धि में शामिल हो गया है. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि चयनित किए गए डॉक्टरों को 15 दिनों के अंदर अंदर अपने विभाग में ज्वाइन करने के निर्देश दे दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- नूंह में धर्म परिवर्तन की चर्चाओं पर बोले सीएम खट्टर, कहा- लाएंगे धर्म स्वतंत्र विधेयक

ड्यूटी ज्वाइन करने वाले डॉक्टर्स के नियुक्ति पत्र विभाग की वेबसाइट पर अपलोड भी कर दिए गए हैं. चयनित उम्मीदवार अपनी इच्छा के अनुसार सिविल सर्जन को रिपोर्ट कर सकते हैं. सिविल सर्जन द्वारा रिक्त पदों के अनुरूप उनकी नियुक्ति की जाएगी. हरियाणा स्वास्थ्य विभाग में 642 नए चिकित्सा अधिकारियों के आने के बाद प्रदेश में कुल 166 विशेषज्ञ डॉक्टर तथा 788 एमबीबीएस योग्यता वाले डॉक्टर होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.