ETV Bharat / state

हरियाणा में कबूतरबाजी पर लगेगी लगाम, गृह मंत्री के निर्देश पर 3 सदस्यीय SIT का गठन

गृह मंत्री अनिल विज ने हरियाणा में कबूतरबाजी पर रोक लगाने के लिए तीन सदस्यीय एसआईटी टीम का गठन (haryana government formed SIT) करने के निर्देश दिए हैं.

haryana government formed SIT
हरियाणा में कबूतरबाजी पर लगेगी लगाम.
author img

By

Published : Apr 13, 2023, 8:08 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में कबूतरबाजी के खिलाफ अब सख्त और प्रभावी कार्रवाई हो सकेगी. युवाओं को सब्जबाग दिखाकर उनसे लाखों रुपए लूटने वालों पर समय पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए अंबाला रेंज आईजी के नेतृत्व में 3 सदस्यीय एसआईटी का गठन किया गया है. गृह मंत्री अनिल विज के निर्देश पर गठित यह एसआईटी हरियाणा में कबूतरबाजी के मामलों की जांच कर दोषियों को सख्त सजा दिलाने के लिए गठित की गई है.

गृह मंत्री अनिल विज ने हरियाणा में कबूतरबाजी के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने के लिए एसआईटी का गठन करने के निर्देश दिए हैं. इस एसआईटी का गठन अंबाला रेंज आईजी सिबास कबिराज के नेतृत्व में किया गया है, इसमें तीन सदस्य होंगे, जो कबूतरबाजी के मामलों की जांच करेंगे. इसमें कैथल एसपी अभिषेक जोरवाल और अंबाला एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा को शामिल किया है.

पढ़ें : हरियाणा में 5 हजार प्रतिशत बढ़ी साइबर अपराध की घटनाएं, जानें 2019 के बाद से कितना बढ़ा क्राइम

हरियाणा में एसआईटी का गठन की जानकारी देते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि एसआईटी प्रदेश के युवाओं के साथ धोखाधड़ी करने वाले तथा उनसे लाखों रुपये ऐंठकर गैर कानूनी तरीके से विदेशों में भेजने वाले कबूतरबाजों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करेगी. गृह मंत्री अनिल विज ने टीम को समय पर जांच पूरी करने और आरोपियों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं.

गौरतलब है कि कुछ वर्ष पूर्व भी गृह मंत्री ने कबूतरबाजी के मामलों के लिए एक एसआईटी टीम का गठन किया था. इसकी कमान करनाल रेंज की तत्कालीन आईजी भारती अरोड़ा को सौंपी गई थी. आईजी भारती अरोड़ा के नेतृत्व में गठित टीम में अलग-अलग जिलों के पुलिस कप्तान को शामिल किया गया था. इस एसआईटी ने कबूतरबाजों पर 450 से ज्यादा मामले दर्ज किए थे और उनसे भारी मात्रा में बरामदगी की थी.

पढ़ें : रोहतक पुलिस की हिमांशु भाऊ के ठिकानों पर दबिश, 640 पुलिसकर्मियों ने 50 ठिकानों पर किया सर्च

इस एसआईटी टीम के बेहतर कार्य पर हरियाणा के गृह मंत्री ने आईजी भारती अरोड़ा को सम्मानित भी किया था. गौरतलब है कि हरियाणा और पंजाब से बड़ी संख्या में युवा पढ़ाई और जॉब के लिए विदेश जाते हैं. ऐसे युवाओं को कबूतरबाज अपने जाल में फंसाकर उनसे लाखों रुपए ऐंठ लेते हैं और उन्हें फर्जी वीजा थमा दिया जाता है. ऐसे मामलों की बढ़ती संख्या और उन पर समय रहते कार्रवाई नहीं होने के कारण हरियाणा में कबूतरबाजी पर रोक नहीं लग पा रही थी. इसलिए एसआईटी टीम को गठित किया गया है.

चंडीगढ़: हरियाणा में कबूतरबाजी के खिलाफ अब सख्त और प्रभावी कार्रवाई हो सकेगी. युवाओं को सब्जबाग दिखाकर उनसे लाखों रुपए लूटने वालों पर समय पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए अंबाला रेंज आईजी के नेतृत्व में 3 सदस्यीय एसआईटी का गठन किया गया है. गृह मंत्री अनिल विज के निर्देश पर गठित यह एसआईटी हरियाणा में कबूतरबाजी के मामलों की जांच कर दोषियों को सख्त सजा दिलाने के लिए गठित की गई है.

गृह मंत्री अनिल विज ने हरियाणा में कबूतरबाजी के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने के लिए एसआईटी का गठन करने के निर्देश दिए हैं. इस एसआईटी का गठन अंबाला रेंज आईजी सिबास कबिराज के नेतृत्व में किया गया है, इसमें तीन सदस्य होंगे, जो कबूतरबाजी के मामलों की जांच करेंगे. इसमें कैथल एसपी अभिषेक जोरवाल और अंबाला एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा को शामिल किया है.

पढ़ें : हरियाणा में 5 हजार प्रतिशत बढ़ी साइबर अपराध की घटनाएं, जानें 2019 के बाद से कितना बढ़ा क्राइम

हरियाणा में एसआईटी का गठन की जानकारी देते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि एसआईटी प्रदेश के युवाओं के साथ धोखाधड़ी करने वाले तथा उनसे लाखों रुपये ऐंठकर गैर कानूनी तरीके से विदेशों में भेजने वाले कबूतरबाजों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करेगी. गृह मंत्री अनिल विज ने टीम को समय पर जांच पूरी करने और आरोपियों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं.

गौरतलब है कि कुछ वर्ष पूर्व भी गृह मंत्री ने कबूतरबाजी के मामलों के लिए एक एसआईटी टीम का गठन किया था. इसकी कमान करनाल रेंज की तत्कालीन आईजी भारती अरोड़ा को सौंपी गई थी. आईजी भारती अरोड़ा के नेतृत्व में गठित टीम में अलग-अलग जिलों के पुलिस कप्तान को शामिल किया गया था. इस एसआईटी ने कबूतरबाजों पर 450 से ज्यादा मामले दर्ज किए थे और उनसे भारी मात्रा में बरामदगी की थी.

पढ़ें : रोहतक पुलिस की हिमांशु भाऊ के ठिकानों पर दबिश, 640 पुलिसकर्मियों ने 50 ठिकानों पर किया सर्च

इस एसआईटी टीम के बेहतर कार्य पर हरियाणा के गृह मंत्री ने आईजी भारती अरोड़ा को सम्मानित भी किया था. गौरतलब है कि हरियाणा और पंजाब से बड़ी संख्या में युवा पढ़ाई और जॉब के लिए विदेश जाते हैं. ऐसे युवाओं को कबूतरबाज अपने जाल में फंसाकर उनसे लाखों रुपए ऐंठ लेते हैं और उन्हें फर्जी वीजा थमा दिया जाता है. ऐसे मामलों की बढ़ती संख्या और उन पर समय रहते कार्रवाई नहीं होने के कारण हरियाणा में कबूतरबाजी पर रोक नहीं लग पा रही थी. इसलिए एसआईटी टीम को गठित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.